July 16, 2025 01:57:00 am

एमजीएफएम इंटर कालेज की हाई स्कूल मे पत्रकार घसीटा हसन साबरी की पुत्री सीमा ने संस्थान किया टॉप, लड़कियों का प्रर्दशन रहा बेहतर

Loading

एमजीएफएम इंटर कालेज की हाई स्कूल मे पत्रकार घसीटा हसन साबरी की पुत्री सीमा ने संस्थान किया टॉप, लड़कियों का प्रर्दशन रहा बेहतर

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । उत्तराखंड विधालय शिक्षा परिषद की ओर से 10 वी और 12वीं की परिक्षा के परिणाम आने के बाद जहां उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं और उनके परिवार मे खुशी का महौल बना रहा तो वही दुसरी ओर परिक्षा मे विफल हुए कुछ छात्र-छात्रों के चेहरों पर मायूसी का आलम छाया रहा।इसके चलते एमजीएफएम इंटर कॉलेज पिरान कलियर हरिद्वार मे 93.3 प्रतिशत परिक्षाफल रहा और लड़कियों ने लड़को से पीछे छोड़ते हुए बेहतर प्रर्दशन किया और 12 वीं की छात्र साजिया पुत्री साजिद साबरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और 500 अंक मे से 393 अंक हासिल कियें।द्वितीय स्थान पर कशिश पुत्री वसीम ने 390 अंकों का लक्ष्य प्रदान कर अपने माता पिता का आशीर्वाद लिया।वही तृतीय स्थान निदा पुत्री मोहम्मद अकरम ने 371 अंक हासिल कियें।

वही दसवीं की सीमा पुत्री पत्रकार घसीटा हसनसाबरी ने संस्थान टॉप कर 384 अंक पाकर संस्थान व माता पिता का नाम रोशन किया है वही शिफा पुत्री इनाम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और 380 अंक हासिल कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। संस्थान के प्रधानाचार्य जुल्फिकार अहमद ने बताया कि इस वर्ष सभी छात्र-छात्राओं ने ओर भी अधिक मेहनत कर सफलता प्राप्त की है उन्होंने ने कहा कि बोर्ड परीक्षा मे असफल रहे छात्र छात्राओं को निराश होने की जरूरत नही है सभी को निरन्तर पढ़ाई जारी रखनी चाहिए सफलता जरूर मिलेगी संस्थान की तरफ से भी आगें बच्चों की बढाई लिखाई पर ओर भी बल दिया जाएगा,जिसें बच्चों के भविष्य को सुधारा जा सकें।

प्रमुख खबरे