कलियर पुलिस ने विवाद में उल्फत पक्ष की तहरीर पर दूसरे पक्ष के चार महिलाओ सहित 18 लोगों के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज

कलियर पुलिस ने विवाद में उल्फत पक्ष की तहरीर पर दूसरे पक्ष के चार महिलाओ सहित 18 लोगों के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । कलियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महमूदपुर में 20 फरवरी को एक पक्ष के द्वारा मस्जिद में की गई लैट्रिग को लेकर हुए विवाद में उल्फत पक्ष की तरफ से तनवीर पक्ष के चार महिलाओ सहित 18 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने तनवीर, तौकीर, बबलू, राजा, कासिफ, जर्रार, सनव्वर, मनव्वर, बानी, सादिक, राजा, रज्जाक, सददाक, अफसाना, शाहना, निध्धो, नय्यर, आजाद के विरुद्ध गाली गलौज,जानलेवा हमला, छेड़छाड़ कर महिला के कपड़े फाड़ना, बलवा व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है
बता दे महमूदपुर में 20 फरवरी को दो पक्षों में विवाद के साथ पथराव भी हुआ था पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शान्त कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया था और शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया था। एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 17 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।महमूदपुर में हुए झगड़े में एक महिला और पुरुष गंभीर घायल हो गये दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने दोनो को हायर सेंटर रेफर किया था। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया है कि महमूदपुर हुए झगड़े में उल्फत की तहरीर पर चार महिलाओं सहित 18 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।