कलियर पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार, दोस्त के पैसे हड़पने के चक्कर मे चलती नहर मे दे दिया था धक्का
![]()
कलियर पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार, दोस्त के पैसे हड़पने के चक्कर मे चलती नहर मे दे दिया था धक्का
तहलका वन न्यूज ब्यूरो
पिरान कलियर । एक दोस्त ने अपने दोस्त के रुपये हड़पने के चक्कर मे उसको और दूसरे साथी को गंगनहर मे धक्का देकर डूबने के आरोपी को कलियर पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया है। और गंगनहर मे डूबे हुये को पुलिस ने सर्च अभियांन चलाकर उसके शव को तलाश कर रही है।
कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया है कि शादाब पुत्र अल्ताफ निवासी पाकबड़ा मुरादाबाद उत्तरप्रदेश ने थाने पर तहरीर देकर बताया था कि उसके पिता अलताफ और हसनैन को उनका दोस्त जिशान कलियर मे दरगाह पर जियारत करने के लिए लाया था जियारत करने के बाद वह दोनो गंगनहर पर घुमाने के लियें लेकर गया था जैसे ही वह दोनो गंगनहर किनारे पर खड़े थे की जिशान ने दोनों को धक्का देकर डुबा दिया है। जिसमें हसनैन मौका पाकर बच गया था। और उसका पिता पानी के तेज बहाव मे डुबकर गुम हो गया है।तहरीर के आधार पर पुलिस ने जिशान के विरुद्ध हत्या एवं अन्य धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जाचपड़ताल सुरु कर दी थी। और आरोपी की धरपकड़ करने अथवा भिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हत्यारोपी जिशान पुत्र बन्ने निवासी मुबरिकपुर बन्द थाना असमोला जनपद संभल उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि मृतक अल्ताफ प्रॉपर्टी डिलिंग का काम करता था और उसे पैसों की जरूरत थी। उसके के द्वारा अलताफ को बताया गया कि वह 41 दिन की एक ऐसी इबादत कर रहा है जिसमें एक बैग (थैला) के अन्दर कुछ रुपए रखने के बाद नदी के किनारे जाकर उसे कुछ पढ़ाई करनी पड़ेगी। जिससे उसके हाथ पर एक नंबर प्रदर्शित होगा जिसे लिखकर बेग के अंदर रखने से बेग पूरी तरह रुपए से भर जाएगें उन रुपए को केवल 22 दिन तक ही खर्च कर सकते हैं उसके बाद वह रुपए खत्म हो जाएंगे। वह उसकी बातों पर अल्ताफ ने भरोसा कर उसे साढ़े चार लाख रुपये दे दिये और उसके बाद जिशान,अल्ताफ और अन्य एक साथी हसनैन को लेकर तीनों कलियर मे दरगाह पर जियारत के लिए आए यहां आकर वह इल्म की पढ़ाई करने का ढोंग करने लगा और अल्ताफ को बताया गया कि अभी कुछ पढ़ाई की कमी की वजह से काम पूरा नहीं हो सका इस लिए घर जाकर पूरा काम किया जायेगा।फिर तीनो वापस घर लौट गयें और उसने अल्ताफ के पैसे उसने अपनी बहन की सगाई में खर्च कर दिए थे।परन्तु अल्ताफ उससे पैसो का तकाजा करने लगा था तो उसने ने एक योजना बनाई और फिर अल्ताफ को बोला की इन रुपए में 50 हजार रुपए की कमी है।इस लिए उन्हें दुबारा कलियर जाना पड़ेगा। उसके के कहने पर सभी लोग कलियर आ गए और उसने दोनों को गंग नहर के किनारे बैठा कर वह पढ़ाई का ढोंग करने लगा ओर उसने दोनो को आंखे बंद करने को कहा फिर मौका देख अल्ताफ एवं हसनैन को गंगनहर मे धक्का दे दिया लेकिन हसनैन तो संभल गया और वह नहर किनारे लगकर बहार आ गया और अल्ताफ गंगनहर के तेज बहाव मे बह कर लापता हो गया था। जिससे वह मौके से फरार हो गया।मृतक के शव की स्थानीय पुलिस व जल पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
पुलिट टीम मे कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह,उप निरीक्षक आमिर खान,उप निरीक्षक महिपाल सैनी,उप निरीक्षक उमेश कुमार,हेडकांस्टेबल सोनू कुमार,रविन्द्र बालियान,कॉन्स्टेबल अमित कुमार,वसीम अहमद आदि सामिल रहें।

हरिद्वार में फार्मा उद्योग को नई दिशा: रिवाइज्ड जीएमपी ट्रेनिंग से अंतरराष्ट्रीय मानकों की ओर कदम,खबर विस्तार से पढ़े
गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार का इनामी बदमाश नईम गिरफ्तार,एक साल से था फरार
कार्रवाई:नशा तस्कर इनाम अली 07.88 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार
खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज