July 9, 2025 10:05:41 pm

अवैध 154 ग्राम चरस के साथ नशा तस्कर गुड़िया गिरफ्तार

Loading

अवैध 154 ग्राम चरस के साथ नशा तस्कर गुड़िया गिरफ्तार

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

रुद्रपुर । रुद्रपुर के पुल भट्टा थाना पुलिस ने एक गुड़िया नमक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 154 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया है।आरोपी महिला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत एवं डॉक्टर मंजूनाथ टी सी के निर्देशाअनुसार एवं एसपी सिटी मनोज कत्याल के पर्यवेक्षक में एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडकेे सीओ सितारगंज ओमप्रकाश के निर्देशन में पुल भट्टा थाना प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा बरा बाजार में तीन पानी को जाने वाले रोड के चैकिंग के दौरान एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 154 ग्राम अवैध चरस बरामद की है गिरफ्तार आरोपी महिला ने पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम गुड़िया पत्नी लाल मन पुत्री चंदन निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला उधम सिंह नगर बताया पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी महिला गुड़िया ने बताया है कि पहले उसका पति लाल मन चरस की तस्करी करता था लेकिन उसके पति के ऊपर बहुत ज्यादा मुकदमा होने से उसने खुद चरस बेचने का धंधा शुरू कर दिया है।उक्त आरोपी महिला ने बताया है कि वह यह चरस बहेड़ी से एक व्यक्ति से सस्ते दामों मे लेकर आती थी और यहां लाकर फुटकर मे महंगे दामों में बेच दिया करती थी चरस बेचने की आमदनी से अपने परिवार का भरण पोषण करती हूं गिरफ्तार आरोपी नशा तस्कर महिला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

प्रमुख खबरे