July 16, 2025 02:09:54 am

खनन से भरे डंपर ने फिर ले ली साईकिल सवार एक युवक की कुचलकर जान,खनन से लदे डंपर से दो दिन मे दो घटना दो की मौत

Loading

खनन से भरे डंपर ने फिर ले ली साईकिल सवार एक युवक की कुचलकर जान,खनन से लदे डंपर से दो दिन मे दो घटना दो की मौत

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । कलियर थाना क्षेत्र में बड़ी-बड़ी कालोनियां भू माफियाओ द्वारा काटी जा रही है और उनका भराव करने के लिए दूसरे जगह खेतों से डंपर द्वारा मिट्टी का भराव कर जा रहा है वहां से उठाई जा रही मिट्टी परमिशन के अधीन होती है लेकिन उसे मिट्टी को उठाने वाले डंपर बेहतरबीज तेज गति से भागम भाग के चक्कर में चल रहे और राहगीरों की जान ले रहे हैं कुछ तो यह डंपर बिना ही नंबर प्लेट के चलाएं जा रहे हैं जिनको शासन प्रशासन का कोई भी डर व खौफ नहीं नजर आ रहा है और सासन प्रशासन भी मुक दर्शन बना हुआ है। कलियर क्षेत्र के आसपास के गांव के ग्रामीण रोड पर चलते हुए भी डर रहे हैं और ग्रामीणों को इतना खौफ सता रहा है की रोड पर चलते हुए कही वह खनन से लदे डम्पर की चपेट में ना आ जाए इस बात का स्थानीय लोगों में बहुत ही डर एवं खौफ पैदा हो रहा है।

बता दे कलियर क्षेत्र में यह दो दिन मे खनन से लदे डम्पर से दो घटना और इनके निचे आने से दो की मौत हो चुकी है दो दिन पूर्व अपने मामा के यहां पर रह रहे दीक्षित नाम के युवक की ओवर स्पीड चल रहे डम्पर ने जबरदस्त टक्कर मारकर उसकी जान ले ली थी दर्दनाक हादसे में दीक्षित नाम के युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी मर्तक युवक के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा था बढ़ते हंगामा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कई थानों की पुलिस मौके पर बुला ली थी पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने देर रात को ही मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया था।

आज उस घटना के दो दिन बाद रहमतपुर रोड पर एक बिना नंबर के खनन से लगे डम्पर ने एक साइकल सवार को अपनी चपेट में लेकर उसको भी मौत की नीद सुला दिया है और साइकिल सवार युवक की डंपर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई है जिसमें साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई है बताया जा रहा है कि डंपर इतनी तेज गति से चल रहा था कि साईकल सवार को बचाने का मौका भी नहीं दिया और अपनी चपेट में ले लिया जिससे डंपर का टायर भी फट गया है और डंपर के टायर के नीचे आने से साइकिल सवार को कुचलकर दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है डंपर द्वारा साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद चालक मौके डम्पर को छोड़कर फरार हो गया है रहमतपुर गांव के पास इस घटना होने से आसपास लोगो भारी भीड़ इकट्ठा हो गई ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित करते हुए मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की और शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी सिनाखत के प्रयास किया जा रहे हैं पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर उसको सिविल हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवा दिया है और सिनाखत के प्रयास में लग गई है बताया जा रहा है कि खनन से लगे यह डंपर एन एच पर मिट्टी का भराव कर रहे हैं और भागम भाग के चक्कर में बेहतरबा तरीके से चालक इन डंपरों को बिना नंबर प्लेट के चला रहा है वहीं पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

प्रमुख खबरे