July 11, 2025 12:24:59 am

नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Loading

नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर। बुग्गावाला थाना पुलिस ने नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेज दिया गया है।

बुग्गावाला थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया है कि थाना क्षेत्र के गांव लाल वाला खालसा निवासी ने पीड़िता के पिता ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी 12 वर्षीय पुत्री के साथ गांव का ही निवासी राजेश पुत्र नाथूराम ने उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर दुष्कर्म कर किसी को ना बताने की धमकी देकर फरार हो गया है पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध पोक्सो व दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर एक पुलिस टीम का आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गठन किया गया था टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दुष्कर्म का आरोपी ग्राम राय घटी के निकट कही भागने की फिराक में खड़ा है पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है ।

पुलिस टीम में बुग्गावाला थाना प्रभारी मनोज शर्मा, महिला उप निरीक्षक ममता रानी, कांस्टेबल गजेंद्र, पीआरडी सुरेश आदि शामिल रहे हैं।

प्रमुख खबरे