राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुनीश सैनी को भाजपा उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल, फुल मालाओ से किया जोरदार स्वागत

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुनीश सैनी को भाजपा उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल, फुल मालाओ से किया जोरदार स्वागत
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुनीश सैनी को उत्तर प्रदेश के भाजपा ओबीसी मोर्चा के सह प्रभारी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है मुनीश सैनी का जैसे ही दिल्ली से उत्तर प्रदेश ओबीसी मोर्चा के सह प्रभारी मुनीश सैनी नारसन बॉर्डर पर पहुंचने पर भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया है ।
नारसन बॉर्डर पर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक मदन कौशिक ने उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी मुनीश सैनी का फुल मालाओं से स्वागत कर कहां है कि भारतीय जनता पार्टी सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है और समय-समय पर सभी को जिम्मेदारी देती है मुनीश सैनी को उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी बनाये जाने पर भारतीय जनता पार्टी वहां पर मजबूत होगी और आने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी लोकसभा सीट जीतकर केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री बनेंगे उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन सबका साथ सबका विकास सबका सम्मान के साथ कार्य कर रही है।और आगे भी निरंतर सभी देशवासियों को साथ लेकर चलकर राष्ट्र का सर्वाधिक विकास करती रहेगी इसी के साथ नारसन बॉर्डर से मुनीश सैनी का काफिला मंगलौर होते हुए साउथ सिविल लाइन रुड़की पहुचा और जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,मंडल अध्यक्ष आदित्य रोड धीर सिंह, योगी रोड अनुज सैनी ने फूल मालाओं से स्वागत किया है काफला का मलकपुर चुंगी पर सैनी सभा की ओर से मुनेश सैनी का जोरदार स्वागत किया गया है।
इस मौके पर भाजपा रुड़की जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति नीलकमल शर्मा, श्यामवीर सैनी, अजय प्रताप सैनी,पंकज पाल मंडल अध्यक्ष पिरान कलियर, आदित्य रोड मंडल अध्यक्ष सुभाष नगर, संजय प्रजापति, अमित सैनी, मुकेश रोड, रविंद्र सैनी, अर्जुन सैनी, कंवरपाल सैनी, पंकज सैनी, पवन सैनी, धीर सिंह रोड, प्रभात चौधरी, अरविंद सैनी, अंकित सैनी, गौरव मोहन, गोविंद कुमार, अभिनव सैनी, मनोज सैनी, त्रिवेश सैनी, विजेंद्र पाल, नवीन पाल, सचिन पाल, सुशील सैनी, नवीन सैनी एवं हजारों जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।