July 11, 2025 12:13:12 am

ब्रीफिंग::ड्यूटी के दौरान शालीनता के साथ पेश आए बाहर से आने वाले जयरीनो के साथ, स्वपन किशोर सिंह एसपी देहात रुड़की

Loading

ब्रीफिंग::ड्यूटी के दौरान शालीनता के साथ पेश आए बाहर से आने वाले जयरीनो के साथ, स्वपन किशोर सिंह एसपी देहात रुड़की

तहलका 1 न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अलीअहमद साबीर पाक के सालाना उर्स 755 वा को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपने ड्यूटी के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए कमर कस ली है मेला नोडल अधिकारी एसके सिंह ने हज हाऊस मे पुलिस फोर्स की ब्रेकिंग के दौरान कहां है कि दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स में उन्हें मानने वाले लाखों की संख्या में जयरीन कलियर में आएंगे उन्होंने कहा है कि बाहर से आने वाले जयरीनो के साथ शालीनता के साथ पेश आए और मेला क्षेत्र में या बाहरी क्षेत्र में आ असामाजिक तत्व पर विशेष नजर रखी जाए ताकि उर्स का माहौल न खराब हो पाए उन्होंने कहा है कि असामाजिक तत्व पर तुरंत कार्रवाई करें जिससे कि समय रहते हुए यहां का माहौल ना बिगड़े साथ ही कहा कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स को सकुशल सम्पन्न कराना पुलिस की पहली प्राथमिक है।

एसपी देहात एसके सिंह ने बताया है कि उर्स को 5 जोन 18 सेक्टरों मे बाटा गया है और सेक्टरों मे कई दर्जन चौकियां स्थापित की गई है।उन्होने कहा कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मीयो के द्वारा लापरवाही व शराब आदि का सेवन करने हेतु शिकायत मिलती है तो ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।कहा कि उर्स/मेले में किसी भी तरह के संदिग्ध व्यक्ति तथा कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई पडे तो पुलिस उस पर त्वरित कार्यवाही करें। मेले में विभिन्न राज्यों से यहां आकर पॉकिट मार,चोर उचक्के,टप्पेबाज,आदि सक्रिय हो जाते हैं उनके लिए स्पेशल सैल गठित की गई हैं। ताकि उर्स मे जायरीनों की सुरक्षा के दृष्टिगत बम निरोधक दस्ता,डॉग स्क्वायड,खुफिया तंत्र, ट्रैफिक व्यवस्था,अग्नि शमन,दो कम्पनी पीएससी को तैनात किया गया है।इसके अलावा सादी वर्दी मे महिला व पुरूष कांस्टेबलों को तैनात किया गया है मेले मे गलत लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों को मेला क्षेत्र मे सुचारू रूप से स्थापित किया गया है।उर्स/मेला मे जैसे-जैसे जायरीनों की भीड़ बढेगी वैसे ही ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा,इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है।

इस अवसर पर ज्वाईंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, सीओ पल्लवी त्यागी,मेलाप्रभारी दीगपाल कोहली,कलियर थाना प्रभारी जहाँगीर अली,इंस्पेक्टर आर एस कठैत,सब इंस्पेक्टर आमीर खान आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे