भारत जोड़ो यात्रा::सुरक्षा एजेंसियों ने किया है अलर्ट जारी, राहुल गांधी को कुछ जगहों पर नहीं जाने की दी सलाह

भारत जोड़ो यात्रा::सुरक्षा एजेंसियों ने किया है अलर्ट जारी, राहुल गांधी को कुछ जगहों पर नहीं जाने की सलाह दी
जम्मू ( व्यूरो ) कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ बृहस्पतिवार 19 जनवरी शाम पंजाब-जम्मु के बॉर्डर पर पहुंच गई है। यात्रा के कश्मीर में पहुंचने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। उन्होंने राहुल गांधी को कुछ जगहों पर नहीं जाने की सलाह दी है। जानकारी के मुताबिक, यात्रा को सुरक्षित करने के लिए एक योजना बनाई गई है। इसके साथ ही सलाह दी गई है कि यात्रा को पैदल करने से बचना चाहिए और इसके बजाय कार में यात्रा करनी चाहिए। उच्च अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा समीक्षा अब भी चल रही है उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता 25 जनवरी को बनिहाल में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, इसके बाद 27 जनवरी को श्रीनगर में प्रवेश करेंगे। उच्च अधिकारी ने कहा कि राहुल कश्मीर के रास्ते में तिरंगा फहराएंगे जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के पास वर्तमान में Z+ श्रेणी सुरक्षा कवर है। 8/9 कमांडो 24×7 उन्हें सुरक्षा दे रहे हैं। इसके साथ ही पिछले महीने कांग्रेस ने केंद्र से उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी क्योंकि यात्रा मार्ग में कई सुरक्षा उल्लंघन देखे गए थे।भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में राहुल गांधी के राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ संपन्न होगी। c/p