खेत पर गन्ना काटने गए युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या , क्षेत्र में दहसत का माहौल
![]()
खेत पर गन्ना काटने गए युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की, क्षेत्र में दहसत का माहौल
रिपोर्ट:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
भगवानपुर । थाना क्षेत्र के गांव बालेकि युसुफपुर गन्ने । के खेत में गन्ना काटने गए एक 22 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या की। आपको बता दें कि मंगलवार को एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार विवेक नाम का एक युवक गांव के समीप अपने गन्ने के खेत पर गन्ना काटने के लिए गया था।
बताया जा रहा है कि विवेक अपने खेत में गन्ना काटकर डाल जाता था और बाद में खेत पर मजदूर गन्ना छीलने के लिए जाते थे। जानकारी के अनुसार आज विवेक सुबह सवेरे गन्ना काट रहा था इस दौरान किसी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। श्रमिक महिलाएं जब गन्ना छीलने के लिए खेत पर पहुंची तो विवेक खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। महिलाओं ने विवेक को ऐसी हालत में देखा तो उनके होश उड़ गए वह पिछले पांव दौड़ पड़ी और गांव में सूचना दी जिसके बाद मौके पर विवेक के परिजन और ग्रामीण पहुंचे। वही ग्रामीणों ने विवेक को मर्त हालत में खून से लथपथ देखकर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आपको बता दें कि दिनदहाड़े हुई गोलीकांड की वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। वही जानकारी मिलने पर एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली है।

हरिद्वार में फार्मा उद्योग को नई दिशा: रिवाइज्ड जीएमपी ट्रेनिंग से अंतरराष्ट्रीय मानकों की ओर कदम,खबर विस्तार से पढ़े
गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार का इनामी बदमाश नईम गिरफ्तार,एक साल से था फरार
कार्रवाई:नशा तस्कर इनाम अली 07.88 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार
खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज