कस्बे के वार्ड मे सडक बनने से आने जाने वालों लोगो को होगी सहूलियत,सफक्कत अली अध्यक्ष प्रतिनिधि कलियर

कस्बे के वार्ड मे सडक बनने से आने जाने वालों को होगी सहूलियत,सफक्कत अली अध्यक्ष प्रतिनिधि कलियर
संपादक:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । नगर पंचायत पिरान कलियर अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली ने नगर के वार्ड नं 1 मे 3 इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का उद्घाटन किया गया है। जिसमे इस दौरान वार्ड के सभासद परवेज़ मलिक भी मौजूद रहे हैं। इंटरलॉकिंग टाइल की सड़कों का उद्घाटन करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया है कि जब से नगर पंचायत कलियर की जनता ने उन्हों चेयरमैन बनाया है वह यहां की जनता के लिए सुख सुविधाएं व अन्य योजना से कस्बे वासियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरत मंदो दिलाते चले आ रहे हैं जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का नगर के वासियों को दिलाया जा रहा है साथ ही कहा है नगर वासियों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता रहे और विकास कार्यों मे तेजी से आगे बढ़ता रहे मेरे द्वारा नगर पंचायत में विकास कार्य मे तेजी लाई जा रही हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी ऐसे ही विकास कार्य को अंजाम देता रहूंगाा ।
इस अवसर पर सभासद परवेज़ मलिक ,पप्पू मलिक, शफीक मलिक, नफीस कुरैशी, शहिद कुरैशी, गुलाम फरीद, नदीम शेख, अकरम मास्टर, मनसूर कुरेशी, आरिफ शेख, तसलीम पठान, सावेज, समसेर, टीपू पठान आदि शामिल रहे हैं