बड़े बुजुर्गों के प्यार और मोहब्बत से यह चुनाव जीतकर क्षेत्र के लोगों की करूंगा सेवा,, विकास कार्यों में नहीं आने दूंगा कोई भी बाधा,, राव आजम शकील

हरिद्वार जिला पंचायत की सीट बढ़ेड़ी राजपूतान पर कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी राव शिबा चुनावी मैदान में है और इनका चुनाव चिन्ह निशान कैची है जो अब क्षेत्र के लोगों के दिलों में बस चुकी है इस जिला पंचायत की बागडोर संभाल रहे दिग्गज नेताओं में विधायक फुरकान अहमद पूर्व हज समिति अध्यक्ष राव शेर मोहम्मद व चेयरमैन सफक्कत अली, ब्लॉक प्रमुख राव इरशाद, चेयरमैन राव नावेद, युवा नेता निक्की राणा व साहिल राणा इलियास अहमद ने संभाली हुई है मरहूम प्रधान शकील अहमद के पुत्र राव आजम शकील अपना चुनाव प्रचार तेज करते हैं क्षेत्र के लोगों के घर-घर जाकर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ले रहे हैं क्षेत्र की जनता भी राव आजम शकील को पूर्ण समर्थन दे रही है। राव आजम शकील ने कहां है कि मे क्षेत्र के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद से भारी मतों से यह चुनाव जीतकर क्षेत्र की जनता की सेवा करता रहूंगा और विकास कार्यों में कोई भी बाधा नहीं आने दूंगा राव आजम शकील के बढ़ते जनाधार को देखते हुए चुनाव मैदान में अन्य प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है मानो यह लग रहा है कि क्षेत्र में चारों तरफ से राव आजम शकील के हीं चर्चे हो रहे है।और जनता समर्थन देने के साथ हीं आशीर्वाद भी दे रही है।