October 29, 2025 08:10:06 pm

हाई टेंशन लाइन चोरी करने चला चोर, बिजली ने सिखाया ‘सबक’, करंट लगने से खंभे पर झूलता मिला, हॉस्पिटल रेफर

Loading

हाई टेंशन लाइन चोरी करने चला चोर, बिजली ने सिखाया ‘सबक’, करंट लगने से खंभे पर झूलता मिला, हॉस्पिटल रेफर

tahalka1news

कलियर । कलियर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर पांडा गांव के जंगल से चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां हाई-टेंशन विद्युत लाइन की चोरी करने पहुंचे एक चोर को बिजली अचानक आई ऐसा सबक सिखाया कि वह अपनी जान जोखिम में डालकर खंभे पर ही झुलसता रह गया।

घटना का विवरण

बता दे की देर रात, कुछ चोरों का एक समूह मोहम्मदपुर पांडा गांव के जंगल में हाइटेंशन विद्युत लाइन के तार चोरी करने के इरादे से पहुंचा। योजना के तहत, उनमें से एक युवक बिजली के खंभे पर चढ़ा और तार काटने का प्रयास करने लगा।

संभवतः चोरों को यह मालूम नहीं था कि नियमानुसार, फॉल्ट आने पर कुछ देर बाद बिजलीघर पर मौजूद कर्मचारी लाइन को पुनः चालू कर देते हैं। चोर द्वारा तार काटते ही लाइन में फॉल्ट आ गया और बिजलीघर के कर्मचारियों ने कुछ देर बाद लाइन चालू कर दी। लाइट चालू होते ही, खंभे पर चढ़ा चोर तेज करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलसकर खंभे पर ही लटक गया। अपने साथी को करंट से बुरी तरह झुलसता देख, नीचे खड़े बाकी साथी तुरंत मौके से फरार हो गए।

इस बीच, फॉल्ट की जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने जब तारों पर एक व्यक्ति को झूलता हुआ देखा, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और घटनास्थल पर हड़कंप मच गया।कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना अपने आला अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्रेन बुलवाकर झुलसे हुए चोर को बड़ी मुश्किल से खंभे से नीचे उतरवाया।

घायल चोर को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
इस मामले में, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

प्रमुख खबरे