लग्जरी लाइफ के शौकीन 02 स्नैचर गिरफ्तार, 11 मोबाइल, 2 तमंचे और नगदी बरामद
![]()
लग्जरी लाइफ के शौकीन 02 स्नैचर गिरफ्तार, 11 मोबाइल, 2 तमंचे और नगदी बरामद
tahalka1news
रुड़की । पुलिस को मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों पर लगाम लगाते हुए बड़ी सफलता हाथ लगी है। सतर्क रुड़की पुलिस ने स्नैचिंग गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को दबोचकर दो बड़ी वारदातों का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
ए
सएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कोतवाली रुड़की में प्रेसवार्ता के दौरान बताया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी महंगे और लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन हैं। अपने इसी शौक को पूरा करने और जल्दी पैसा कमाने के लिए ये मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे।
बरामदगी का विवरण
पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके कब्जे से कुल 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जो चोरी या छीनाझपटी के थे। इसके अतिरिक्त, गैंग के पास से 02 तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। घटना में प्रयुक्त की गई स्कूटी और ₹10,000 नगदी भी बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी रुड़की और गंगानगर क्षेत्र के निवासी हैं:
1 सलमान पुत्र इकरार, निवासी भारत नगर, निकट त्यागी स्कूल, थाना कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार।
2 समीर पुत्र मुन्ना, निवासी गुलाब नगर, जमा परचून वाले की दुकान के पास, कोतवाली गंगानगर, जनपद हरिद्वार।पुलिस ने दोनों आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।

हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 02 किलो गांजे के साथ नशा तस्कर तस्लीम उर्फ गोलू गिरफ्तार
एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने किया थाना कलियर का अर्धवार्षिक निरीक्षण, अभिलेखों व अपराध नियंत्रण को लेकर दिए निर्देश
लिव-इन से खौफनाक कत्ल तक: यमुनानगर में प्रेमिका उमा की नृशंस हत्या का खुलासा,प्रेमी बिलाल गिरफ्तार
हरिद्वार में फार्मा उद्योग को नई दिशा: रिवाइज्ड जीएमपी ट्रेनिंग से अंतरराष्ट्रीय मानकों की ओर कदम,खबर विस्तार से पढ़े
गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार का इनामी बदमाश नईम गिरफ्तार,एक साल से था फरार