October 25, 2025 02:22:44 am

भगवानपुर में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन, BD इंटर कॉलेज रहा अव्वल; पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने खिलाड़ियों में भरी नई ऊर्जा

Loading

भगवानपुर में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन, BD इंटर कॉलेज रहा अव्वल; पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने खिलाड़ियों में भरी नई ऊर्जा

खेलों में अपार संभावनाएं BD इंटर कॉलेज ने जीती ओवरऑल चैंपियनशिप,संजय गर्ग प्रधानाचार्य बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर

tahalka1news

भगवानपुर । 12 अक्टूबर 2025 को भगवानपुर ब्लॉक की 25वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का सादगीपूर्ण समापन अचीवर्स स्पोर्ट्स अकैडमी, करौंदी भगवानपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता ने ब्लॉक के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया।

पूर्व राज्य मंत्री ने किया खिलाड़ियों का मार्गदर्शन
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री और भगवानपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश ने शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज खेलों में करियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं। एक खिलाड़ी न केवल खेल के मैदान में बल्कि खेल पत्रकार, कमेंटेटर तथा खेल विश्लेषक के रूप में भी एक शानदार करियर बना सकता है। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को खेल के प्रति समर्पण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

550 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग

ब्लॉक एथलेटिक्स रैली के संयोजक एवं बी डी इंटर कॉलेज, भगवानपुर के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने समापन की जानकारी देते हुए बताया कि सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में बालक-बालिका दोनों वर्गों में 90 से अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में ब्लॉक के 30 विद्यालयों के 550 से अधिक बाल एवं युवा खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी अब जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे।

BD इंटर कॉलेज बना ओवरऑल चैंपियन

ब्लॉक खेल समन्वयक धनंजय मलिक ने प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि ओवरऑल चैंपियनशिप में बी डी इंटर कॉलेज, भगवानपुर ने सर्वाधिक 55 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। आर एन आई इंटर कॉलेज, भगवानपुर 48 अंकों के साथ दूसरे और राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, भलस्वागाज 44 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

चैंपियंस ट्रॉफी विजेताओं को किया गया सम्मानित
समापन समारोह में उन सात खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी प्रदान की गई जिन्होंने तीन-तीन प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतकर असाधारण प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथि सुबोध राकेश ने इन चैंपियंस को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया

वर्ग चैंपियन का नाम विद्यालय का नाम

अंडर 14 बालक सूर्य प्रताप बी डी इंटर कॉलेज,भगवानपुर |

अंडर 14 बालिका कु सिमरन आर एन आई इंटर कॉलेज, भगवानपुर |

अंडर 17 बालक मौ. सलमान बी डी इंटर कॉलेज, भगवानपुर |

अंडर 17 बालिका कु वंशिका राजकीय इंटर कॉलेज, कुंजा बहादुरपुर |

अंडर-19 बालक गुरप्रीत वासुदेव इंटर कॉलेज, मसाहीकला |

अंडर 19 बालिका कु करिश्मा एवं कु खुशी | बी डी इंटर कॉलेज,भगवानपुर |

कार्यक्रम का सफल एवं सारगर्भित संचालन डा विजय त्यागी एवं श्रीमती कल्पना सैनी ने किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अचीवर्स स्पोर्ट्स अकैडमी करौंदी के मालिक राजकुमार सिंधु सहित व्यायाम शिक्षक अरुण मलिक, ओम सिंह, विनीत सिंह, जतिन त्यागी, अमित सैनी, ओ पी सोनकर, मनीष सक्सेना, विपुल कुमार, प्रदीप कुमार, भीम सिंह, सुधीर सैनी, नवीन सैनी, संजय पाल, नेत्रपाल, रजत बहुखंडी, पुष्पराज सिंह चौहान, रजनीश, धनंजय, सैयद त्यागी, तथा महिला व्यायाम शिक्षक श्रीमती रीना देवी, श्रीमती संगीता, श्रीमती उजमा, श्रीमती कल्पना सैनी, श्रीमती शालिनी मनी, श्रीमती सुप्रिया गोड़, श्रीमती पारुल, श्रीमती निधि, कु तनु, कु शहरीन, कु हिमांशी, कु पायल आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

प्रमुख खबरे