October 26, 2025 05:06:55 pm

युवाओं की नसों में ज़हर घोलने वाले 6 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Loading

युवाओं की नसों में ज़हर घोलने वाले 6 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नशीली दवाइयां और अवैध शराब की बरामद

tahalka1news

रुड़की । लक्सर पुलिस ने 6 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों की नशीली दवाएं और शराब बरामद की है।

“मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि” के तहत, हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के कड़े निर्देशों पर नशे के व्यापार के खिलाफ कमरतोड़ू अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में लक्सर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां मेडिकल की आड़ में युवाओं की नसों में ज़हर घोलने और अवैध शराब बेचने वाले कुल 6 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मेडिकल लाइन को बदनाम करने वाले ऐसे कृत्य किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

नशीली दवाओं के तीन बड़े तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने अलग-अलग मामलों में NDPS एक्ट के तहत कुल तीन नशा तस्करों को दबोचा है। इनमें समीर अली (24 वर्ष), आरिफ (25 वर्ष) और साजिद अली शामिल हैं, जो लक्सर और पथरी थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। जिसमें समीर अली के कब्जे से 88 अवैध नशीले Dicyclomine HCI, Tramadol HCI & Acetaminophen Spasmo कैप्सूल (कुल वजन 49.28 ग्राम), नशे के व्यापार से अर्जित ₹1000 नकद और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

दूसरे आरोपी आरिफ से 80 अवैध नशीले कैप्सूल (कुल वजन 44.8 ग्राम) और एक कीपैड मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

तीसरे तस्कर साजिद अली के पास से भारी मात्रा में, कुल 270 अवैध नशीली Alprazolam टैबलेट बरामद हुई हैं।

पुलिस ने बताया कि ये आरोपी नशीले कैप्सूल और टैबलेट को अवैध रूप से बेचकर युवाओं में नशे की लत फैला रहे थे, जिससे मेडिकल पेशे की छवि भी खराब हो रही थी। तीनों नशा तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है

शराब के अवैध कारोबार पर भी चोट

नशीली दवाओं के साथ-साथ पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर भी नकेल कसी है। आबकारी अधिनियम के तहत लक्सर थाना क्षेत्र से तीन शराब तस्करों—सुमित कुमार (30 वर्ष), मांगे राम (47 वर्ष) और चमन (55 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों आरोपियों से कुल 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है, जिसे ये लोग चोरी-छिपे बेच रहे थे।

हरिद्वार एसएसी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया है कि देवभूमि को नशा मुक्त बनाने के लिए अपना अभियान जारी रखेगी और समाज में ज़हर घोलने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

प्रमुख खबरे