September 20, 2025 04:14:59 am

मन्नाखेड़ी में दो दिन में दो युवकों की पेड़ से लटकी लाशें, आकाश के बाद दोस्त शुभम भी संदिग्ध हालात में मिला मृत

Loading

मन्नाखेड़ी में दो दिन में दो युवकों की पेड़ से लटकी लाशें, आकाश के बाद दोस्त शुभम भी संदिग्ध हालात में मिला मृत

गांव में छाया मातम: हत्या या आत्महत्या? पुलिस जांच में जुटी, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

tahalka1news

रुड़की । मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मन्नाखेड़ी गांव में लगातार दो दिनों से संदिग्ध हालातों में युवकों की मौत से सनसनी फैल गई है। गुरुवार को गांव के आकाश पुत्र मनु राम का शव पेड़ से लटका मिला था, वहीं शनिवार को उसके दोस्त शुभम का शव लहबोली जंगल में पेड़ से लटका हुआ पाया गया। दोनों की मौत से पूरे गांव में मातम और डर का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, शुभम शुक्रवार शाम को घर से बाहर निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। शनिवार सुबह जब ग्रामीणों ने लहबोली जंगल में पेड़ से लटका शव देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गौरतलब है कि मृतक शुभम और दो दिन पहले मृत पाए गए आकाश आपस में गहरे दोस्त थे। ऐसे में दोनों दोस्तों की इस तरह से हुई मौत ने गांव के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि मामला बेहद गंभीर और रहस्यमयी है।

पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है। हत्या है या आत्महत्या, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विवेचना के बाद ही साफ हो पाएगा। लेकिन लगातार दो युवकों के इस तरह से मृत मिलने से मन्नाखेड़ी और आसपास के गांवों में खौफ और सन्नाटा पसरा हुआ है।

प्रमुख खबरे