धनौरी में रतमऊ नदी के मौत के कुंड ने निगले दो सगे भाई, जियारत के बाद नहाने गए थे दोनों,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
![]()
धनौरी में रतमऊ नदी के मौत के कुंड ने निगले दो सगे भाई, जियारत के बाद नहाने गए थे दोनों,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
tahalka1news
कलियर । धनौरी में स्थित बावनदर्रा रतमाऊ नदी के किनारे बने एक गहरे कुंड ने एक बार फिर दो मासूम जिंदगियां निगल लीं।दरगाह हज़रत साबिर पाक की जियारत के लिए अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) से आए एक परिवार के दो सगे भाई – दानिश (19 वर्ष) और आरसीन (18 वर्ष), नहाते समय डूब गए। इस हृदयविदारक हादसे ने न केवल परिजनों को गम में डुबो दिया, बल्कि प्रशासन की लापरवाही पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपनी मां के साथ पिरान कलियर में दरगाह की जियारत करने आए थे। जियारत के बाद परिवार धनौरी क्षेत्र में स्थित रतमाऊ नदी के किनारे नहाने गया था। लेकिन वहां बने गहरे कुंड में नहाते समय दोनों भाई अचानक पानी में समा गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मदद के लिए गोताखोरों को बुलाया। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले गए और सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
शवों को देख कर परिवार में कोहराम मच गया। ग़म और सदमे में डूबे परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्यवाही से इनकार कर दिया और शवों को सीधे अपने साथ अलीगढ़ ले गए। एक ही घर के दो चिराग बुझ जाने से मातम पसरा हुआ है। माँ की चीखें और परिजनों का विलाप हर किसी की आँखें नम कर गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कुंड अब तक कई लोगों की जान ले चुका है, लेकिन सिंचाई विभाग ने आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। न सुरक्षा के उपाय, न चेतावनी बोर्ड और न ही बैरिकेडिंग। जबकि इसी क्षेत्र के धनौरी डैम पर सिंचाई विभाग द्वारा आधा दर्जन से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, फिर भी ऐसे हादसों पर रोक नहीं लग पा रही है।

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर