ऑपरेशन कालनेमी की बड़ी सफलता 20 साल से लापता व्यक्ति को कलियर पुलिस ने मिलाया परिजनों से, 3 बहुरूपी बाबाओं को किया गिरफ्तार
![]()
ऑपरेशन कालनेमी की बड़ी सफलता 20 साल से लापता व्यक्ति को कलियर पुलिस ने मिलाया परिजनों से, 3 बहुरूपी बाबाओं को किया गिरफ्तार
Tahalka1news
कलियर।उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। कांवड़ मेले के दौरान थाना पिरान कलियर पुलिस ने गश्त और चेकिंग के दौरान दरगाह व कांवड़ नहर पटरी क्षेत्र में 3 बहुरूपी बाबाओं को गिरफ्तार किया। इन पर कांवड़ियों को तंत्र-मंत्र, जादू-टोना दिखाकर भ्रमित करने और भीड़ एकत्र कर माहौल बिगाड़ने का आरोप है।

गिरफ्तार किए गए बाबाओं में से एक की पहचान जितेन्द्र पुत्र कुंवरपाल निवासी दलपतपुर, थाना बिलारी, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। जब पुलिस ने उससे आधार कार्ड या किसी अन्य पहचान संबंधी दस्तावेज मांगे तो वह कुछ भी प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद उसकी स्थिति संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने गृह जनपद के बिलारी थाने से संपर्क किया।

जांच में सामने आया कि यह व्यक्ति वर्ष 2005 से घर से लापता था और परिजनों ने इसे मृत मान लिया था। पुलिस ने बिलारी थाने की मदद से उसके परिजनों का पता लगाया और सूचना दी। खबर मिलते ही परिजन तुरंत थाना पिरान कलियर पहुंचे। बेटे को 20 वर्षों बाद जीवित देखकर परिजन फूट-फूट कर रो पड़े और पुलिस का धन्यवाद करते हुए इसे चमत्कारिक क्षण बताया।

कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अन्य दो बहुरूपी बाबाओं को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।गिरफ्तार आरोपीयो के नाम जितेन्द्र पुत्र कुंवरपाल, निवासी दलपतपुर, थाना बिलारी, जिला मुरादाबाद (उ.प्र), उम्र 40 वर्ष,जैद पुत्र गुलजार, निवासी नवाबगंज, निकट मदीना मस्जिद, सहारनपुर (उ.प्र), उम्र 21 वर्ष,रण सिंह पुत्र कलिराम, निवासी हीरा सिंह, थाना सदर, अंबाला (हरियाणा), उम्र 56 वर्ष
पुलिस टीम कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक बबलू चौहान,हेड कांस्टेबल जमशेद अली,हेड कांस्टेबल सोनू कुमार, कांस्टेबल सचिन सिंह,जितेन्द्र सिंह,चालक नीरज आदि सामिल रहे।
बिछड़े बेटे को जिंदा देखकर रो पड़े परिजन। 20 साल की आस खत्म मान चुके परिजनों के लिए यह क्षण किसी चमत्कार से कम नहीं था। जाते-जाते उन्होंने हरिद्वार पुलिस और “ऑपरेशन कालनेमी” की सराहना करते हुए कहा कि कलियर पुलिस ने हमें वो लौटा दिया, जिसकी उम्मीद हमने छोड़ दी थी।

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर