October 26, 2025 12:47:36 am

सेवा और सुरक्षा दोनों में समर्पित कलियर थाना पुलिस ने शिवभक्तों को वितरीत किए फल और पेयजल

Loading

सेवा और सुरक्षा दोनों में समर्पित कलियर थाना पुलिस ने शिवभक्तों को वितरीत किए फल और पेयजल

Tahalka1news

कलियर | सावन माह की पावन बेला में जहाँ एक ओर शिवभक्त कांवड़ यात्रा पर निकलकर आस्था का अनूठा परिचय दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कलियर थाना पुलिस न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में जुटी है, बल्कि शिवभक्तों की सेवा में भी पूरी श्रद्धा से लगी हुई है।

थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि कांवड़ मेले को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराना हमारा प्राथमिक दायित्व है, लेकिन इसके साथ-साथ शिवभक्तों की सेवा करना भी हमारे लिए सौभाग्य की बात है।

कलियर थाना पुलिस के जवान न सिर्फ दिन-रात सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं, बल्कि ड्यूटी के दौरान ही जगह-जगह शिवभक्तों को फल, पानी व अन्य जरूरी सामग्री भी वितरित कर रहे हैं। इस मानवीय पहल ने श्रद्धालुओं के बीच पुलिस की एक नई, संवेदनशील और सेवा भावी छवि प्रस्तुत की है।

कांवड़ियों ने भी पुलिस की इस सेवा भावना की खुले दिल से सराहना की। एक श्रद्धालु ने कहा, हमने पुलिस को हमेशा कानून का पालन कराने वाला देखा है, लेकिन यहाँ पुलिस खुद हमारी सेवा में लगी है, यह देखकर दिल से आशीर्वाद निकलता है।

पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही इस पहल से न केवल सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है, बल्कि श्रद्धालुओं में आत्मीयता और विश्वास का माहौल भी बना है। कलियर थाना पुलिस का यह कार्य संदेश देता है कि जब सेवा और सुरक्षा एक साथ चलती है, तो समाज में विश्वास और आस्था दोनों की जीत होती है।

प्रमुख खबरे