नशे में हंगामा पड़ा महंगा थाने में की अभद्रता,दो युवक गिरफ्तार
![]()
नशे में हंगामा पड़ा महंगा थाने में की अभद्रता,दो युवक गिरफ्तार
Tahalka1news
कलियर । पुलिस की सतर्कता और शांति व्यवस्था के प्रति सख्त रुख का उदाहरण तब सामने आया जब शनिवार शाम दो नशे में धुत युवकों ने थाने में हंगामा खड़ा कर दिया। चेतक पिरान कलियर द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से हज हाउस के पास से ओला स्कूटर संख्या UK17V8975 को थाने में खड़ा किया गया था, ताकि वाहन चोरी से बचाया जा सके।
कुछ समय बाद मनोज कुमार (33 वर्ष) निवासी गणेशपुर, रुड़की और पप्पू कुमार (28 वर्ष) निवासी दुकचाड़ा, थाना देवबंद, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) शराब के नशे में थाने पहुंचे और स्कूटर को लाने को लेकर पुलिस कर्मचारियों से अनावश्यक बहस, बदसलूकी व धमकाने लगे। दोनों अभियुक्त खुद को रसूखदार बताते हुए थाना कार्यालय में हंगामा करने लगे।
पुलिस द्वारा कई बार समझाने पर भी जब वे नहीं माने और आमदा-ए-फौजदारी हो गए, तो शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समय 16:55 बजे दोनों को BNSS की धारा 170 के तहत हिरासत में लिया गया। दोनों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। दोनों अभियुक्तों को मा. उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
मनोज कुमार, पुत्र श्री जगदीश कुमार, नि. गणेशपुर, रुड़की, उम्र 33 वर्ष,पप्पू कुमार, पुत्र श्री ब्रहम सिंह, नि. दुकचाड़ा, थाना देवबंद, सहारनपुर उ.प्र, उम्र 28 वर्ष
पुलिस टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक बीएस चौहान,हेड कांस्टेबल कुम्पाल तोमर,कांस्टेबल तेजपाल सिंह,महिला कांस्टेबल सरीता राणा आदि सामिल रहे।

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर