December 1, 2025 08:31:12 am

नगर पंचायत रामपुर के वार्ड नंबर 06 मे अब्दुल वली ने डोर टू डोर मांगे अपने पक्ष मे वोट

Loading

नगर पंचायत रामपुर के वार्ड नंबर 06 मे अब्दुल वली ने डोर टू डोर मांगे अपने पक्ष मे वोट

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

रुड़की । नगर पंचायत रामपुर निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 06 मे अब्दुल वली ने डोर टू डोर जनता से अपने पक्ष मे वोटो की अपील की है।

वार्ड नंबर 06 मे हर मतदाता की जुबान पर इनके द्वारा जनहित मे किए गये इनके कार्य चढ़े हुए है इनके द्वारा जरूरतमंदों की समाज सेवा करते हुए लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया हुआ है। मिलन सार व्यवहार होने के कारण हर मतदाता की पहली पसंद बने हुए है। उन्होंने कहा की चुनाव जितने पर वार्ड मे किसी भी तरह की कोई दिक्क़त पेश नहीं आने दी जाएगी।और वार्ड वासियों की मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए आपकी जरूरत के हिसाब से निदान किया जाएगा उन्होंने कहा है कि वार्ड में नाले, नालिया,सड़के, प्रकाश पथ अन्य विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी और लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ भी मेरे द्वारा दिलाया जाएगा ।

प्रमुख खबरे