October 27, 2025 05:48:10 pm

अज्ञात चोरो द्वारा किसान के ट्यूबवेल से बिजली की मोटर व अन्य उपकरण चोरी कर हुए फरार,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी

Loading

अज्ञात चोरो द्वारा किसान के ट्यूबवेल से बिजली की मोटर व अन्य उपकरण चोरी कर हुए फरार,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के मुकर्रबपुर निवासी एक किसान के खेत में बने मकान की दीवार तोड़कर उसमे लगी पानी की मोटर व अन्य उपकरण देर रात अज्ञात चोर चोरी फरार हो गए हैं। सुबह जब किसान अपने ट्यूबवेल पर गया तो उसने मकान की दीवार टूटी हुई देखकर अंदर जब जाकर उसने देखा तो पानी की मोटर व उपकरण व अन्य सामान गायब मिले किसान ने आसपास खेतों में चोरी हुए उपकरणों की खोजबीन की पर वह कहीं नहीं मिल पाए हैं।पी

पीड़ित किसान वाहिद अहमद पुत्र राहील निवासी मुकरपुर ने कलियर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसका गांव के पास ही खेत है खेत में उसने वहा पर मकान बनाकर खेतो मे सिचाई के बिजली की पानी की मोटर लगा रखी है। रोज की भाती शनिवार की शाम को वह खेतों का काम निपटाकर अपने घर चला गया था सुबह वहां पहुंचने पर उसको मकान की दीवार टूटी हुई मिली और उसके अंदर रखी हुई पानी की मोटर व अन्य सामान अज्ञात चोर चोरी फरार हो गये है। पीड़ित किसान ने कार्रवाई की मांग की है

प्रमुख खबरे