October 27, 2025 02:26:48 am

अवैध अफीम के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, चेकिंग के दौरान झबरेड़ा थाना पुलिस ने की कार्रवाई

Loading

अवैध अफीम के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, चेकिंग के दौरान झबरेड़ा थाना पुलिस ने की कार्रवाई

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । झबरेड़ा थाना पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है इसी क्रम में थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान अवैध अफीम समेत दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध अफीम, चरस,नगदी व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद की है

झबरेड़ा थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया है कि मुख्यमंत्री द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत एसएसपी महोदय हरिद्वार के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध अफीम चरस नगदी व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई है पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम हसीन पुत्र शकील निवासी कस्बा झगड़ा व जगपाल पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम साबत वली थाना झबरेड़ा बताया है।दोनों आरोपियों ने बताया है कि वह दोनों अफीम को बेचने की फिराक में यहां पर खड़े थे दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम में झबरेड़ा थाना प्रभारी अंकुर शर्मा, अप निरीक्षक रविंद्र कुमार, कांस्टेबल मुकेश, रणवीर सिंह, अबुल हसन आदि शामिल रहे हैं।

प्रमुख खबरे