लोकार्पण::पीपल चौक अब एपीजे अब्दुल कलाम से जाना जाएगा,105 फुट ऊंचे ध्वज का किया लोकार्पण
![]()
लोकार्पण::पीपल चौक अब एपीजे अब्दुल कलाम से जाना जाएगा,105 फुट ऊंचे ध्वज का किया लोकार्पण
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । कलियर नगर पंचायत के प्रस्ताव पर साबिर पाक की नगरी मे वर्षो से पीपल चौक से मशहूर को अब एपीजे अब्दुल कलाम चौक के नाम से लोगों द्वारा जाना जाएगा क्योंकि नगर पंचायत कलियर के प्रस्ताव पर यहां पर 105 फीट ऊंचे ध्वज का स्थानीय विधायक फुरकान अहमद व कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली द्वारा लोकार्पण किया गया है 105 फीट ऊंचे पोल पर तिरंगा लहराने से इस चौक की शान बाढ़ गई है तिरंगे पोल पर ऊपर लाइटों का भी इस्तेमाल किया गया है ताकि दूर से यह तिरंगा लहराता हुआ नजर आए।

कलियर विधायक फुरकान अहमद ने कहा है कि कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रस्ताव पर पीपल चौक पर 105 फीट के पोल पर तिरंगा लहराने का प्रस्ताव अच्छी पहल की है ।

कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली ने कहा है कि तिरंगा हमारी आन बान शान का प्रतीक है। पीपल चौक पर आज 105 फीट पर तिरंगा लहराएगा और अब यहां पर पीपल चौक की नाम से मशहूर इस चौक को एपीजे अब्दुल कलाम चौक नामकरण किया गया है पीपल चौक पर 105 फीट ऊंचे तिरंगे लहराने पर अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली व नगर पंचायत स्टाफ की स्थानीय लोगों ने सराहना की है स्थानीय लोगों ने कहा है कि कलियर नगर पंचायत विकास के मामले में शिखर पर है। जिसका कस्बे वासियों को लाभ मिल रहा है।

एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने किया थाना कलियर का अर्धवार्षिक निरीक्षण, अभिलेखों व अपराध नियंत्रण को लेकर दिए निर्देश
लिव-इन से खौफनाक कत्ल तक: यमुनानगर में प्रेमिका उमा की नृशंस हत्या का खुलासा,प्रेमी बिलाल गिरफ्तार
हरिद्वार में फार्मा उद्योग को नई दिशा: रिवाइज्ड जीएमपी ट्रेनिंग से अंतरराष्ट्रीय मानकों की ओर कदम,खबर विस्तार से पढ़े
गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार का इनामी बदमाश नईम गिरफ्तार,एक साल से था फरार
कार्रवाई:नशा तस्कर इनाम अली 07.88 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार