September 21, 2025 11:35:14 am

स्मेक नशा तस्कर गुल्लू की 35 लाख की संपत्ति प्रशासन ने की फ्रिज

Loading

स्मेक नशा तस्कर गुल्लू की 35 लाख की संपत्ति प्रशासन ने की फ्रिज

तहलका वन न्यूज ब्यूरो

रुड़की । हरिद्वार पुलिस द्वारा नशा तस्करी व अन्य अपराधिक स्रोतों से अर्जित की गई संपत्तियों कि अब खेर नही है।जिसको विधिक द्वारा प्रशासन ने जप्त करने के करवाई शुरू की जा चुकी है।इसी कड़ी में पथरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कासमपुर गांव निवासी स्मेक तस्करी में लिफ्ट सद्दाम उर्फ गुल्लू की लगभग 35 लाख रुपए की संपत्ति को विधिक प्रशासन द्वारा फ्रिज किया गया है

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया है कि जनपद में नशे के खात्मे के लिए मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत नशा तस्करों द्वारा नशे तस्करी से बेनामी संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर विधिक द्वारा उनकी संपत्ति को जप्त किया जा रहा है उन्होंने बताया कि नशा द्वारा तस्करी से कमाई गए पैसों से आलीशान कोठिया व लग्जरी गाड़ियों का विधिक तरीके से जप्त किया जा रहा कर रहे हैं और आवेध नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।

उन्होंने बताया है कि पूर्व में सद्दाम उर्फ़ गुल्लू पुत्र सलीम निवासी ग्राम कासमपुर थाना पथरी को 266 ग्राम अवैध स्मेक बरामद कर गुल्लू को गिरफ्तार किया गया था। जिसकी जानकारी होने पर इस प्रकरण पर क्लोज मॉनिटरिंग की गई थी जिनके सॉफ्ट निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया था टीम द्वारा सद्दाम उर्फ बिल्लू की अवैध कमाई से अर्जित की गई बेमानी संपत्ति का अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग हरिद्वार द्वारा उसकी एक कोठी का मूल्यांकन कर गया था जिसकी कीमत 34,58840 रुपए मालूम हुआ था जांच में आरोपी सद्दाम का नशा तस्करी के अलावा कोई भी वैसा ही या आएगा स्त्रो ना होना पाया गया था इस क्रम में अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा उसे संबंध में संबंधित विभाग से पत्राचार किया गया है जहां हरिद्वार पुलिस की लगातार ठोस करवाई में अथक प्रयासों के फल स्वरुप इस कार्य करने के लिए दिल्ली स्थित अधिकृत विभाग सक्षम प्राधिकारी द्वारा आरोपी सद्दाम उर्फ कल्लू अवैध स्नेक बेचकर अर्जित की गई लगभग 35 लाख रुपए की संपत्ति को फ्रिज करने के समस्त आदेश पारित कियागए थे जिसमें कुछ ही महीना के अंतराल में इनके करोड़ों रुपए की संपत्ति जब फ्रिज किया जा चुका है पुलिस द्वारा की गई इस ठोस कार्रवाई से जहां पूरे जनपद में अवैध नशे के तस्करी में लिफ्ट लोगोंको म के अंदर दशक का माहौल बनेगा और नशाकी सप्लाई करने वाले कुछ करोगे खिलाफ कार्रवाई होने से नशा तस्करी में काफी हद तक रोक लगेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे