अंधविश्वास में लीन जयरीन समा रहे है मौत के कॉल मे, बावनदर्रा में नहाने से सेकड़ो जयरीनो की हो चुकी कुंड मे डूबने से मौत
 
                 
अंधविश्वास में लीन जयरीन समा रहे है मौत के कॉल मे, बावनदर्रा में नहाने से सेकड़ो जयरीनो की हो चुकी है कुंड मे डूबने से मौत
तहलका1न्यूज ब्यूरो
पिरान कलियर । कलियर धार्मिक स्थल होने से यहाँ पर देश विदेशों से जायरीन अपनी अपनी मन्नते को लेकर अकीदत के साथ आते है। और दरगाह पर जाकर फूल और चादर पेश कर अपनी मन्नतें मांगते हैं इसी के साथ साथ ही बाहर से आने वाले जयरीनो का मानना है की कलियर के पास धनोरी मे स्थित रतमऊ नदी और उत्तरी खंड गंगनहर पर बना पुल बावनदर्रा के नाम से मशहूर है।जायरीनों की मान्यता है कि यहाँ पर नहाने से बीमारियां दूर हो जाती हैं।लेकिन यहाँ पर इस रतमऊ नदी में आसपास का गन्दा पानी आने से यहाँ पर गन्दगी का अम्बर लगा रहता है लेकिन ये लोग अंधविश्वास में इतने लीन हो गए है।कि इन जायरीनों को इस गन्दे पानी में नहाने से अन्य कई प्रकार की बीमारिया चपेट मे ले लेती है। लेकिन जायरीनो को यह जानकारी होने के बावजूद भी वह वहां जाना बिलकुल भी बंद नहीं करतेे हैं।

फाईल फोटो
इसके साथ-साथ ही यहां पर एक कुंड गड्ढा बना हुआ है जिसमें बहार से आने वालो जयरीनो को इसकी गहराई का पता ना होने से सैकड़ों लोग अपनी जान गवां चुके हैं। पूर्व ही में कलियर उर्स के दौरान बावनदर्रा पर जायरीनों का जमावड़ा लग हुआ था। यहाँ पर स्थित पानी मे एक बहुत बड़ा कुण्ड(गड्ढा) भी बना हुआ जिसमें बहार से आने वाले जायरीनों का अनभिज्ञ के होने कारण इस मे नहाने चले जाते है जिसमे लगभग सेकड़ो लोगो ने अपनी जान गवा चुके है।पूर्व में भी कलियर पुलिस ने बावनदरा में अन्दर जाने से रोकने के लिये दोनो साइड के रास्तों को कटीले तार लगाकर बन्द कर दिया था लेकिन अंधविश्वास में लीन यह लोगों ने तार को काटकर फिर अंदर जाकर पानी मे नहाना सुरु कर दिया है। पूर्व में भी यूपी के मुरादाबाद,हरदोई,फिरोजाबाद के तीन युवकों ने एक साथ इस कुण्ड जाने से अपनी जान गवा बेठे थे।इसीलिए यहाँ पर नहाते समय डूबने से लगभग सेकड़ो लोगों की मौत हो चुकी है।

फाइल फोटो
पूर्व मे भी ग्रामीणों ने एसएसपी हरिद्वार को एक पत्र देकर इसकी जानकारी दी थी हरिद्वार एसएसपी ने यहाँ पर जाना और नहाना पर पाबंदी लगा दी है।जायरीनों को रोकने के लिए हर समय पुलिस फोर्स तैनात करने लिए धनोरी चौकी पुलिस को कहा गया था। धनोरी पुलिस ने यहां पर पुलिस पिकेट के लिए व्यवस्था की गई थी ताकि बाहर से आने वाले जायरीन नीचे पानी के अंदर ना जा पाए पुलिस द्वारा लोगों से अपील करते रहते थे कि यहां पर एक पानी के अंदर गहरा खड्डा है जिसमें डूबने से मौत हो सकती है पुलिस द्वारा यहां पर जगह-जगह साइन बोर्ड भी लगाए गए थे जिससे यहां पर बाहर से आने वाले जयरीनो द्वारा उसको पढ़कर निचे पानी मे नही जाते थे इससे यहां पर बाहर से आने वाले लोगो की संख्या ना के बराबर हो गई थी लेकिन अंधविश्वास में लीन लोगों ने पुलिस द्वारा लगाए गए कटीले तारों को काटकर अंदर अंदर पानी में जाना फिर शुरू कर दिया गया है।और इसके साथ साथी यहां पर नदी के पानी के अंदर एक मगरमच्छों का बड़ा झुण्ड भी हर वक्त रहता है जिसमें वन विभाग की तरफ से कई बार इन मगरमच्छों को पकड़ कर इन मगरमच्छों का रेस्क्यू कर बाणगंगा में छोड़ा जा चुका है। बाहर से आने वाले जयरीनो को मगरमच्छों के इस झूठ से भी इनकी जान पर खतरा मंडरा रहा है।

धनोरी चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर ने बताया की यहाँ पर किसी का भी नदी मे अंदर जाना सख्त मना होगा।और यहाँ पर किसी भी जायरीनों का आना और यहाँ नहाना पृरी तरह पांबन्दी लगाई जाएगी क्योंकि देखा गया है की यहाँ पर बड़ी संख्या में जायरीन पहुंचते हैं।और इनके आने से बावनदर्रा में कोई दुर्घटना न हो इसके लिए पुलिस पहले से सतर्क रहती है।बावनदर्रा पर नहाने के लिए प्रतिबंधित किया जायेगा।और पूर्व मे भी यहाँ पर निचे नदी मे जाने वाले रास्ते बंद किये जाएगे यहां जाना और नहाना बिल्कुल पृरी तरह पाबंदी करेंगे।ताकि बहार से आने वाले जयरीनो की सुरक्षा की जा सके।और वह सुरक्षित रह सके।

 
                     नशे के सौदागरों पर हरिद्वार पुलिस का शिकंजा, दो तस्कर NDPS एक्ट में गिरफ्तार
                                                                        नशे के सौदागरों पर हरिद्वार पुलिस का शिकंजा, दो तस्कर NDPS एक्ट में गिरफ्तार                                 खुलासा::इंस्टाग्राम बना मौत का जरिया: मंगेतर के शक की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी आशु को, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
                                                                        खुलासा::इंस्टाग्राम बना मौत का जरिया: मंगेतर के शक की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी आशु को, मुख्य आरोपी गिरफ्तार                                 हाई टेंशन लाइन चोरी करने चला चोर, बिजली ने सिखाया ‘सबक’, करंट लगने से खंभे पर झूलता मिला, हॉस्पिटल रेफर
                                                                        हाई टेंशन लाइन चोरी करने चला चोर, बिजली ने सिखाया ‘सबक’, करंट लगने से खंभे पर झूलता मिला, हॉस्पिटल रेफर                                 सनसनी::18 साल के युवक आंसू का बेरहमी से गला रेत हुआ मिला शव हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी
                                                                        सनसनी::18 साल के युवक आंसू का बेरहमी से गला रेत हुआ मिला शव हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी                                 लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
                                                                        लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान                                 
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         Hindi
 Hindi Arabic
 Arabic Chinese (Simplified)
 Chinese (Simplified) Dutch
 Dutch English
 English Gujarati
 Gujarati Japanese
 Japanese Punjabi
 Punjabi Russian
 Russian Sindhi
 Sindhi Tamil
 Tamil Telugu
 Telugu Urdu
 Urdu