October 27, 2025 09:34:30 am

जन संवाद::डीजीपी अशोक कुमार ने सभासद दानिश सिद्दकी व तेलीवाला के प्रधान के प्रस्ताव को किया स्वाकर, दो जल पुलिस के जवान रहेंगे प्रमानेंट गंगनहर पर तैनात

Loading

डीजीपी अशोक कुमार ने सभासद दानिश सिद्दकी व तेलीवाला के प्रधान के प्रस्ताव को किया स्वाकर, दो जल पुलिस के जवान रहेंगे प्रमानेंट गंगनहर पर तैनात

ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318

पिरान कलियर । भगवानपुर थाना प्रांगण में पहुंचे सूबे के डीजीपी अशोक कुमार ने कलियर नगर पंचायत के सभासद एडवोकेट दानिश सिद्दीकी व तेलीवाला के प्रधान के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए एसएसपी हरिद्वार को आदेश करते हुए कलियर गंग नहर बावन दर्रा पर 2 जल पुलिस के जवानों की तैनाती के आदेश दिये है ।

 

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि जब तक गेहूं की फसल कटती है तब तक एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी कलियर थाना क्षेत्र में मौजूद रहेगी। साथ ही ग्रामीणों के एक प्रस्ताव अग्निशमन चौकी के प्रस्ताव को आश्वस्त करते हुए कहा है कि मंजूरी मिलते ही जल्द ही फायर ब्रिगेड की चौकी को भी स्थापित कर दिया जाएगा

बता दे कलियर थाना क्षेत्र के गांव तैलीवाला उर्फ शिवदासपुर के ग्राम प्रधान ने जन संवाद मीटिंग मे उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार को पत्र लिखकर मांग की थी कि यहां पर धनोरी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत घाड़ क्षेत्र के गांव आते हैं।यहां पर हर साल किसानों की फसलों मे व गांव में आग लग जाने किसानों व ग्रामीणों को जान माल का भारी नुकसान उठाना पड़ता है। और हर साल लाखों रुपए की फसल जलकर राख हो जाती है।क्योंकि घाड़ क्षेत्र से अग्निशमन दल रुड़की या हरिद्वार से आते हैं जब तक अग्निशमन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां यहां आती है तब तक आग विकराल रूप धारण कर फसलों को जलाकर राख कर देती है इसीलिए यहां पर अग्नि शमन की चौकी की स्थापना की सख्त जरूरत है। जिससे कि आग लगने पर समय रहते अग्निशमन द्वारा आग पर काबू पाकर किसानों की जान व फसलें बचाई जा सके ग्राम प्रधान ने पत्र के जरिए कहां है कि पिरान कलियर विश्व प्रसिद्ध होने से देश के कोने-कोने से जायरीन अकीदत के साथ आते रहते हैं और धनोरी क्षेत्र मे बावन दर्रे व गंग नहर में जायरीन नहाने जाते रहते हैं बाहर से आने वाले जयरीनो को यहां पर पानी की गहराई का पता ना होने से हर साल सैकड़ों जायरीन पानी में डूब कर अपनी जान गवां बैठतेैं है इसीलिए यहां पर जल पुलिस की भी स्थापना करने की आवश्यकता है। जिससे यहां पर बहार से आने वाले जयरीनो की नहाने वक्त डूबने से समय रहते जान बचाई जा सके।पत्र प्राप्त करते ही डीजीपी अशोक कुमार ने तत्काल दो जल पुलिस के जवान कलियर मे तैनात करते हुए कहा है की वहा पर जल्द ही अग्नि समन की चौकी का एक प्रस्ताव बनाकर सम्भधित विभाग को भेजा जा रहा है जैसे ही प्रस्ताव मंजूर हो जायेगा। वहा फायर बिर्गेड की चौकी स्थापित कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे