नशे के विरुद्ध अभियान:: थाना क्षेत्र में कहीं पर नशा बिकता पाया जाता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए,,एसपी देहात रुड़की स्वपन किशोर
![]()
नशे के विरुद्ध अभियान:: थाना क्षेत्र में कहीं पर नशा बिकता पाया जाता है तो उसकी सूचना तुरंत कलियर पुलिस को दी जाए,,एसपी देहात रुड़की स्वपन किशोर
संपादक:-सत्तार अली
पिरान कलियर । जिले मे यातायात नियमों का पालन कराने के लिए सभी कोतवालियों व थाना पुलिस को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जिले में नाबालिगों द्वारा चलाए जा रहे वाहनों/गलत नंबर प्लेट/मॉडिफाइड साइलेंसरों/बहुत तेज पटाखे की आवाज करने वाले वाहनो/ बिना कागज़ के चलने वाले /प्रेशर हॉर्न आदि वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देशानुसार अभियान चलाए जा रहा है अभियान को सफल बनाने के लिए एसपी देहात स्वपन किशोर ने पीरान कलियर वार्ड नम्बर तीन मे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमे ड्रग्स फ्री देव भूमि 2025 अभियान के तहत नशा से होने वाले नुकशान के सम्बंध मे युवाओं को जागरूक करते हुएं कहा है की आज की युवा पीढ़ी नशे के दलदल मे फस्ती जा रही है और अपना जीवन बर्बाद कर रही है।साथ ही लोगो से अपील करते हुए कहा है की हम सभी की जिम्मेदारी बनती है की इस नशे जैसे नासूर को ख़तम करने के लिए आगे आना होगा और कही पर भी नशा बिकता पाया जाता है तो इसकी सूचना तुरंत कलियर थाना पुलिस को दे ताकि समय रहते नशा पर काबू पाया जा सके।
. कलियर थाना प्रभारी जहाँगीर अली कहा है की अगर थाना क्षेत्र में कही पर भी नशा बिकता पाया जाता है तो इसकी सूचना थाना पुलिस को जाये सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।साथ ही कहा है की थाना पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर यातायात के नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटरवाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले नाबालिकों के अभिवाहकों के विरुद्ध भी कारवाई जा रही है। इसीलिए सभी को यातायात नियमों का पालन करे।
. इस अवसर पर एसपी देहात रुड़की स्वपन किशोर ,कलियर थाना प्रभारी जहागीर अली, सभासद नाजिम त्यागी, इस्तकार प्रधान, परवेज मलिक, कल्लू त्यागी, मुस्तफा त्यागी, लाला हाजी, सैयाद मास्टर ,शमशाद उर्फ रांझा, युसूफ, सोनू, फूल सिंह, सोहेल, जुबेर, मारूफ, आशिक, मासूम, इंतजार राणा, इस्तकार उर्फ अमन साबरी, फारुख, लालू, महमूद, तस्लीम ,कासिफ, आसिफ आदि उपस्थित रहे।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान