कलियर उर्स:: अमन शांति का पैगाम लेकर पाकिस्तानी जयरीन अपने वतन सासन प्रसासन की मौजूदगी हुए रुखसत
![]()
कलियर उर्स:: अमन शांति का पैगाम लेकर पाकिस्तानी जयरीन अपने वतन सासन प्रसासन की मौजूदगी हुए रुखसत
पिरान कलियर। विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक पर का 754 वे सालाना उर्स पर हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान से 150 पाकिस्तानी जयरीनो का जत्था 7 अक्टूबर की सुबह को कलियर उर्स में शिरकत करने आए थे, पाकिस्तानी जायरीन लगभग एक सप्ताह मे दरगह साबिर पाक सालाना उर्स की रस्मों मे सिरकत की है और अकीदत के साथ उन्हे पूरा किया है साथ् ही पाकिस्तानी जयरीनो ने कलियर उर्स मे से अपनी जरूरत का सामान की खरीदारी भी की गई है साथ ही दरगाह प्रसासन की तरफ से पाकिस्तानी जयरीनो को दबर्रूक के तोर पर 200 किलो लाइची दाना व चादर देकर रुक्सत किया है।पाकिस्तानी जयरीनो के जत्थे लीडर ने बताया है कि वह सालों से कलियर उर्स में शिरकत करने आ रहे हैं और यहां पर आकर उन्हें बहुत सुकून मिलता है और यहां के लोग बहुत ही अच्छे हैं और अच्छा व्यवहार करते हैं साथ ही कहा है यहां पर मौजूद शासन प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी हर मसले पर मदद की है और हम लोगों के साथ अच्छा सलूक किया है और हम सब लोग यही दुआ करते हैं कि दोनों देशों में आपसी सौहार्द प्रेम और प्यार बना रहे जिससे कि दुनिया में एक मैसेज जाए कि दोनों देश बहुत ही प्यार मोहब्बत से एक दूसरे का सहयोग करते हैं इसी दौरान शासन प्रशासन द्वारा परिवहन की आठ बसों के द्वारा सभी पाकिस्तानी मेहमानों को कड़ी सुरक्षा के बीच रुड़की रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया है।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान