बढ़ेड़ी राजपूतान सीट पर कांग्रेस समर्थिक प्रत्याशी सिबा की केंची काट रही है विपक्षी प्रत्याशीयों के पंख,मिल रहा है सर्व समाज का समर्थन
![]()
हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में बढ़ेड़ी राजपूतान सीट पर कांग्रेस पार्टी के समर्थित प्रत्याशी मरहूम प्रधान शकील अहमद की पुत्रवधू सिबा के कैची चुनाव चिन्ह मिलने पर अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है प्रधान शकील के पुत्र आजम शकील ने अपने चुनाव प्रचार में गांव दर गांव जाकर चुनाव प्रचार करते हुए अपने पक्ष में लोगों से वोटों की अपील करते हुए कहा है की मेरे पिता मरहूम प्रधान शकील ने आप लोगों के सहयोग से काफी लंबे टाइम तक राजनीति में सक्रिय रहे हैं आप लोगों की दुआओं से अब मुझे भी मौका देकर देख लीजिए मैं भी आप लोगों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर अपने पिता की नक्शे कदम पर चल कर सेवा करता रहूंगा और जो भी आप से जुड़े मामले होंगे उनमें सक्रिय भूमिका निभाता रहूंगा आजम शकील ने धुवाधार प्रचार से इनके विपक्षी प्रत्याशी राव अजमत खा की पुत्रवधु के अपनी कैची से पंख काटकर इस सीट पर जीत का प्रचम लहरायेगे।आजम शकील अपने हीं गाँव मे दूसरे विपक्ष को मात देते हुए लोगो का पूर्ण समर्थन ले रहे है और गाँव वालो ने भी इस बार मन बना लिया है की पूर्व मे प्रधान शकील की हार का बदला इस बार इस सीट पर उनकी पुत्र बधु सिबा को जिताकर देंगे।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान