October 26, 2025 03:57:22 am

अकरम प्रधान ने कांग्रेस से अध्यक्ष पद का टिकट मिलते ही दरगाह साबिर पाक पर की चादरपोशी,जीत के लिए संतुष्ट, लबालब भरे नजर आए अकरम प्रधान,,

Loading

अकरम प्रधान ने कांग्रेस से अध्यक्ष पद का टिकट मिलते ही दरगाह साबिर पाक पर की चादरपोशी,जीत के लिए संतुष्ट, लबालब भरे नजर आए अकरम प्रधान,,

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । कांग्रेस पार्टी से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए टिकट मिलते ही अकरम प्रधान ने सेकड़ो समर्थकों के साथ दरगाह साबिर पाक पर पहुंचकर अक़ीदत के फुल पेशकर चादरपोशी देश प्रदेश में आमनो अमान की दुआ की और अपनी पत्नी हाजरा बानों की जीत के लिए मांगी इस दौरान सैकड़ों समर्थकों ने फूल-मालाओं से अकरम प्रधान का जोरदार स्वागत किया है।

बता दे की उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रधान अकरम अली की धर्मपत्नी हाजरा बानों का नगर पंचायत कलियर से अध्यक्ष पद से टिकट होने के बाद सैकड़ों समर्थकों ने कलियर के मुख्य चौराहे पर अकरम प्रधान का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत कर समर्थकों के साथ दरगाह साबीर पर पहुंच कर चादरपोशी की दुआ मांगी।इस दौरान अकरम प्रधाम ने कहा कि कांग्रेस हाई कमान ने मुझ पर जो विश्वास जताया मैं पार्टी का और विधायक हाजी फुरकान अहमद का आभार व्यक्त करता हूं और मेरे द्वारा कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीतकर हाई कमान के इस फैसले पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा

उन्होंने कहा है कि उनके द्वारा क्षेत्र की जनता की सेवा पहले से ही करते चले आ रहे हैं वह क्षेत्र की जनता की सेवा करना चाहते हैं और क्षेत्र में चहुंमुखी विकास करना उनकी प्राथमिकता है।उन्होंने ने कहा कि नगर पंचायत की जनता इस बार उन पर भरोसा कर उनकी पत्नी को जिताने का काम करेगी इसी दौरान अकरम प्रधान जीत से संतुष्ट और लबालब भरे हुए नजर आए

प्रमुख खबरे