July 16, 2025 01:55:15 am

प्रदेश मे अब गौ तस्करों की खैर नहीं, उत्तराखंड में लगेगी अब गों तस्करी पर गैंगस्टर

Loading

प्रदेश मे अब गौ तस्करों की खैर नहीं, उत्तराखंड में लगेगी अब गैंगस्टर

ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318

देहरादून । उत्तराखंड में अब गौ तस्करों की खैर नहीं है उत्तराखंड सरकार के सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अब गौ तस्करों के खिलाफ सख्ती से निपटने के लिए तैयार हो गई है सरकार के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार उत्तराखंड पुलिस अब गौ तस्करों पर गौ तस्करी को रोकने के लिए गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई अमल में लाएगी सूबे के डीजीपी अशोक कुमार ने गौ तस्करी के मामले को लेकर प्रदेश के सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि गौ संरक्षण अधिनियम एक्ट 2007 से संबंधित सभी गौ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई होनी चाहिए उत्तराखंड सरकार के द्वारा गांव देहात में बेरोजगारों के लिए अलग से योजना तैयार की जा रही है जिससे कि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके इसके साथ हि उत्तराखंड में गौ संरक्षण समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है जिसमें इस समिति के सदस्य की जिम्मेदारी आवारा गायों की रक्षा और उनका पोषण करना होगा इसके लिए हर महा ₹5000 का भुगतान किया जाएगा यह योजना अभी 50 गांव में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस योजना पर एक करोड रुपए का निवेश किया जाएगाा साथ ही इस योजना को लेकर एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि गांव के अकुशल अनपढ़ और बेरोजगार लोगों को गो सेवक के रूप में नियुक्त करने का फैसला लिया है।
इन्हे आवारा गाय की देखभाल के लिए प्रतिमह 4000 से ₹5000 का भुगतान किया जाएगा एक व्यक्ति को कम से कम चार से पांच गाय की जिम्मेदारी लेनी होगी और इसके लिए सरकार इन्हे प्रति पशु कम से कम ₹900 का भुगतान किया जाएगा इससे बेरोजगारों को भी रोजगार मिलता रहेगाे और गौ तस्करी के मामले में कमी आएगी जल्दी ही प्रदेश में इस योजना लागू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे