फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
![]()
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
tahalka1news
रुड़की । जिले की मंगलौर पुलिस ने अपनी तत्परता और सटीक मुखबिर तंत्र की मदद से गांवों में दहशत और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपितों में से एक ने चोरी के दौरान भागने के लिए फायरिंग भी की थी, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया था।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई मुखबिर की सटीक सूचना पर अमल करते हुए की गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत जाल बिछाया और दोनों आरोपितों को धर दबोचा।
उजागर हुई फायरिंग वाली चोरी की वारदात
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ये शातिर चोर लंबे समय से सक्रिय थे और चोरी की वारदातों को अंजाम देकर ग्रामीणों में डर पैदा कर रहे थे। एक हालिया चोरी की वारदात के दौरान, जब ग्रामीणों ने उनका पीछा किया था, तो आरोपितों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की थी, जिससे उनकी खतरनाक मंशा उजागर हो गई थी। गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस को अवैध हथियार और चोरी का सामान बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपितों के नाम अनेक पुत्र गौतम (निवासी कुटेसरा छाना चरथावल, जिला शामली, हाल निवासी ग्राम मुण्डलाना, कोत0 मंगलौर) के पास से एक अदद तमंचा 312 बोर मय 01 खोखा (फायर किया हुआ कारतूस) व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
रिंकू पुत्र नरम सिह (निवासी ग्राम योगेन्द्र नगर भोपा, उ0प्र0) के पास से एक अदद तार कटर (संभवतः चोरी में इस्तेमाल किया जाता था) के साथ आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि इन शातिर चोरों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में चोरी और भय फैलाने वाले गिरोहों को एक बड़ा झटका लगा है। दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर