October 25, 2025 12:42:06 pm

गन्ने के खेत में संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश, शिनाख्त कर पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया

Loading

गन्ने के खेत में संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश, शिनाख्त कर पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया

tahalka1new

भगवानपुर । भगवानपुर थाना क्षेत्र के जंगल में गन्ने के खेत में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल रुड़की की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।बताया जा रहा है कि मृतक युवक नशा करने का आदी था।

भगवानपुर प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि थाना क्षेत्र के जंगल में गन्ने के खेत में एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान सन्नी पुत्र जाहिद,निवासी नई बस्ती कलियर के रूप में हुई है।शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि मृतक नशा करने का आदी था। पुलिस ने शव को सिविल हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है

प्रमुख खबरे