October 25, 2025 03:22:46 pm

रूड़की में बिना लाइसेंस चल रही दुकान पर छापा, लाखों की अवैध सरकारी दवाएं पकड़ी

Loading

रूड़की में बिना लाइसेंस चल रही दुकान पर छापा, लाखों की अवैध सरकारी दवाएं पकड़ी

वरिष्ठ ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती के नेतृत्व में की गई है कार्रवाई

tahalka1news

रूड़की । जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए, हरिद्वार औषधि विभाग की टीम ने रूड़की के ग्राम सालियर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध दवाओं के एक बड़े भंडार का पर्दाफाश किया है। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सुश्री अनीता भारती के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में न केवल बल्कि स्क्रैप यार्ड चल रहा था, बल्कि राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार की मुहर लगी सरकारी सप्लाई वाली दवाएं भी बरामद की गईं।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई:

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सुश्री अनीता भारती के नेतृत्व में, जिसमें औषधि निरीक्षक श्री हरीश सिंह और सुश्री मेघा भी शामिल थे।

वरिष्ठ ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया है कि सालियर, रूड़की स्थित “एम/एस फलक नाज़” नामक स्क्रैप यार्ड पर छापा मारा। गुप्त सूचना मिली थी कि यहां बिना किसी वैध औषधि लाइसेंस के संचालित हो रहा था और आसपास के बिना पंजीकृत (झोला छाप) चिकित्सकों को अवैध रूप से एलोपैथिक दवाओं की आपूर्ति कर रहा था। टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर निरीक्षण के दौरान मौके से विभिन्न प्रकार की एलोपैथिक दवाएं बरामद हुईं। चौंकाने वाली बात यह है कि जब्त की गई दवाओं में वे दवाएं भी शामिल थीं जिन पर स्पष्ट रूप से राजस्थान सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की आपूर्ति हेतु चिन्हित करने वाली मुहर लगी हुई थी। मौके पर संचालक जांच के दौरान औषधि लाइसेंस अथवा दवाओं के क्रय-विक्रय संबंधी कोई भी वैध अभिलेख प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा।

सख्त कानूनी कार्रवाई प्रारंभ:

टीम ने मौके पर कुल 12 प्रकार की एलोपैथिक दवाएं जब्त कीं। जप्ती मेमो (Form-16) और स्पॉट मेमो तैयार किए गए, और बरामद दवाओं को गवाहों की उपस्थिति में विधिवत पैक एवं सीलबंद किया गया। औषधि विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगे की कार्रवाई औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 एवं संबंधित नियमों के अंतर्गत सख्ती से की जाएगी।

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सुश्री अनीता भारती ने कहा, “औषधि विभाग जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। किसी भी प्रकार का अवैध दवा व्यापार सख्ती से रोका जाएगा।” वहीं, औषधि निरीक्षक श्री हरीश सिंह ने कहा कि अवैध रूप से दवाओं की बिक्री या भंडारण करने वालों पर विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी ताकि दवाएँ केवल अधिकृत माध्यमों से ही जनता तक पहुँचें। औषधि निरीक्षक सुश्री मेघा ने इस तरह की गतिविधियों को कानून का उल्लंघन और जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बताते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

प्रमुख खबरे