October 26, 2025 12:47:36 am

हरिद्वार में GMP उल्लंघन पर फैक्ट्री सील,रुड़की में 5 संदिग्ध सैंपल जब्त;ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई

Loading

हरिद्वार में GMP उल्लंघन पर फैक्ट्री सील,रुड़की में 5 संदिग्ध सैंपल जब्त;ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई

डॉक्टर के पर्चे बिना सिरप बेचना मना:फैक्ट्रियों और दवा दुकानों पर बड़े पैमाने पर औचक निरीक्षण

tahalka1news

रुड़की । मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने से 15 बच्चों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बाद, उत्तराखंड का केंद्रीय औषधि नियंत्रण विभाग और ड्रग विभाग राज्य में दवा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में, सिरप बनाने वाली कंपनियों और दवा की दुकानों का लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है।

हरिद्वार में GMP उल्लंघन पर फैक्ट्री सील, लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती ने केंद्रीय टीम के साथ मिलकर हरिद्वार के सिडकुल स्थित आई.पी.-2 क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई एक ऐसी फैक्ट्री पर की गई जो कफ सिरप के निर्माण के दौरान जीएमपी (GMP- Good Manufacturing Practices) मानकों की घोर अनदेखी कर रही थी।

निरीक्षण के दौरान, टीम को उत्पादन प्रक्रिया में गंभीर खामियां मिलीं। तुरंत कार्रवाई करते हुए, विभाग ने फैक्ट्री का पूरा स्टॉक सील कर दिया। कफ सिरप बनाने के लिए रखा गया लिक्विड और बाजार में भेजे जाने वाले तीन बैचों को भी रोक दिया गया है। टीम ने मौके से नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं और कंपनी का पूरा उत्पादन तत्काल बंद करा दिया गया है। घटिया निर्माण के कारण, औषधि विभाग ने कंपनी का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति (सिफारिश) भी कर दी है। यह संयुक्त कार्रवाई बाजार से घटिया और असुरक्षित दवाओं की बिक्री रोकने के लिए की जा रही है।

रुड़की और भगवानपुर में छापेमारी, 5 सैंपल जांच के लिए भेजे गए

इसी कड़ी में, ड्रग विभाग की टीम ने भगवानपुर स्थित सिरप बनाने वाली तीन कंपनियों का भी औचक निरीक्षण किया। सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि एक कंपनी जानवरों के लिए सिरप बना रही थी। सभी कंपनियों को मानक के अनुरूप ही सिरप बनाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

इसके साथ ही,टीम ने भगवानपुर और रुड़की के कई दवा दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया। दवा दुकानों में बिक रहे सिरप की गहन जांच की गई और शक के आधार पर पांच सैंपल लेकर उन्हें प्रयोगशाला भेजा गया है।

बिना पर्चे सिरप बेचने पर सख्त मनाही

रुड़की में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा छापेमारी की खबर फैलते ही दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार तो टीम के पहुंचने से पहले ही अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। ड्रग विभाग ऐसे संदिग्ध दुकानदारों को चिह्नित करने का काम कर रहा है ताकि भविष्य में उन पर कार्रवाई की जा सके।

सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने सभी दुकानदारों को कड़ा निर्देश दिया है कि वे डॉक्टर की सलाह या पर्चे के बिना किसी भी सूरत में कफ सिरप की बिक्री न करें, ताकि इसके दुरुपयोग और असुरक्षित इस्तेमाल को रोका जा सके।

प्रमुख खबरे