कस्बे के वार्ड नंबर 8 व 3 में किया अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली ने इंटरलॉकिंग टाइल्स की सडक का उद्घाटन, सभासद दानिश सिद्दीकी रहे मौजूद
![]()
कस्बे के वार्ड नंबर 8 व 3 में किया अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली ने इंटरलॉकिंग टाइल्स की सडक का उद्घाटन, सभासद दानिश सिद्दीकी रहे हैं मौजूद
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । नगर पंचायत पिरान कलियर में विकास कार्य को गति देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली ने कस्बे के वार्ड नंबर 8 व 3 में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का उद्घाटन किया है। इसी दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली ने कहा है कि कस्बे के हर वार्ड में बिना भेदभाव के विकास कार्यो में तेजी लाई जा रही हैै आगे भी नगर के हर वार्ड में विकास कार्यविकास कार्य कराए जाएंगे साथ ही कहा है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ कस्बे के हर एक व्यक्ति को दिलाने का काम कर रहा हूं सरकार द्वारा जो भी योजना आ रही है पात्र लोगों को आगे भी दिलाता रहूंगा अभी हाल ही में कस्बे के जिन लोगों के अपने खुद के मकान नहीं थे और गरीब है उन लोगों के मकान बनवाने की तीसरी किस्त बहुत जल्द उनके खातों मे डाल दी जाएगी आज वार्ड नंबर 8 में सभासद दानिश सिद्दकी के प्रस्ताव पर काफी समय से खराब स्थिति में सडक थी जिसका आज मेरे द्वारा इंटरलॉकिंग टाइल लगाने का उद्घाटन किया गया है यह रास्ता बहुत ही जल्द बनकर तैयार हो जाएगा जिस से आने जाने वाले को कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही कहा है की मे अपनी प्यारी जनता के लिए हर वक्त उनके कार्ये के लिए हाजिर हु और उनके विकाश कार्यो मे कोई कमी नही आने दी जाएगी

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान