जंगली जानवरों के हमले से खौफ के साए में जीने को मजबूर है ग्रामीण, शासन प्रशासन नहीं ले रहा है ग्रामीणों की सुध, सीएम पोर्टल पर भी कर चुके हैं ग्रामीण शिकायत

तहलका1न्यूज
चीफ एडिटर:-सत्तार अली
अल्मोड़ा। जिला अल्मोड़ा के गांव वनकोटा पनुवाधोखन गांव के लोग गुलदार के हमलो से खौफ के साये में जीने को मजबूर है गांव के मुख्य मार्ग के दोनों साइड में बड़ी बड़ी झाड़ियां उगी हुई है इसमें खूंखार जानवर हर वक्त निवास कर रहे हैं और मुख्य रास्ते पर आने-जाने वाले ग्रामीणों व स्कूल के छात्र छात्राओं पर हमला कर रहेे हैं। लेकिन शासन प्रशासन व विभाग् की तरफ से ग्रामीणों की सुध लेने वाला कोई नहीं है जिसका खामियाजा ग्रामीण जानवरों के द्वारा अपनी जान देकर चुका रहे हैं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि गांव का एक ही मुख्य मार्ग है इसी मार्ग से गांव के छात्र छात्राएं स्कूल जाते हैं जिसमें छोटे छोटे बच्चे भी शामिल है। सड़क के दोनों ओर बड़ी बड़ी झाड़ियां उगी हुई है जिसमें से गुलदार मौका देखते ही बच्चों पर हमला कर रहे हैं इस मामले की शिकायत उत्तराखंड के सीएम पोर्टल पर व डी एम व एसडीएम को भी कर चुके हैं। लेकिन अभी तक स्थानीय जनप्रतिनिधि शासन प्रशासन व विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है स्थानीय ग्रामीण शाम ढलते ही अपने घरों में कैद हो जाते हैं यह ग्रामीणों का दुर्भाग्य ही होगा की शासन-प्रशासन विभागीय सरकार की तरफ से इन झाड़ियों को कटवाने की पहल नही की गई है जिससे ग्रामीणों में उक्त मामले को लेकर काफी रोष पनप रहा है।जब उक्त को मामले को लेकर तहलका1न्यूज के संवाददाता ने दूरभाष के जरिए जिले के डीएम व एसडीएम से संपर्क करने की कोशिश की पर पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।