सफलता::कलियर पुलिस ने गिरफ्तार किए स्कूटी चोर,, दोनों के कब्जे से की स्कूटी बरामद

सफलता ::कलियर पुलिस ने गिरफ्तार किए स्कूटी चोर,, दोनों के कब्जे से की स्कूटी बरामद
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । कलियर थाना पुलिस ने क्षेत्र के बेडपुर गांव से चोरी हुई एक स्कूटी को 24 घंटे को भीतर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से स्कूटी भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।गिरफ्तार दोनों चोर गांव के ही रहने वाले हैं
कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया है कि मंगलवार को बेड पुर निवासी जुनेद पुत्र असलम ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसकी स्कूटी किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर चोरों को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था टीम द्वारा लगातार मुखबिर तंत्र व सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने में लगी हुई थी कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली दो आरोपी मेला ग्राउंड के पास चोरी की स्कूटी सहित कही भागने की फिराक मे खड़े हुए हैं।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई है स्कूटी को बरामद किया गया हैै।पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने अपना नाम तालिब पुत्र शमसाद व रोहित पुत्र महेंद्र सिंह निवासी बेड पुर पिरान कलियर बताया दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 के तहतमुकदमा पंजीकृत नयाायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ,उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह कांस्टेबल सुनील चौहान भादू राम आदि शामिल रहे।