कलियर पुलिस ने तीन आपराधिक मामले मे लिप्त पेशेवर मुजरिमो की खोली हिस्ट्रीसीट,अब रहेंगे पुलिस की निगरानी
![]()
कलियर पुलिस ने तीन के पेशेवर मुजरिमो की खोली हिस्ट्रीसीट,अब रहेंगे पुलिस की निगरानी
संपादक:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के आदेशानुसार अपराध व अपराधीयो पर कलियर पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए कस्बे के तीन पैसेवर लोगो की हिस्ट्रीसीट खोलकर अब उनके पुलिस की निगरानी मे रहना पड़ेगा।
बता दे की एसएसपी अजय सिंह के द्वारा अपराधियो के खिलाफ अभियान के निर्देश पर पिरान कलियर थाना पुलिस के द्वारा अपराधियो की कमर तोड़ने के लिये विशेष कार्ययोजना बनाई गई है । कलियर धार्मिक स्थल होने के कारण यहां पर जरायमपेशा लोगो के सत्यापन ओर पूर्व में अपराध करने वाले अपराधियो की कुंडली बनाना कलियर पुलिस ने शुरू कर दिया है। उसी कड़ी में कलियर थाना पुलिस ने लंबे समय से मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त व अन्य अपराधों में संलिप्त अपराधी सलमान, इसरार, वसीम निवासी पिरान कलियर की हिस्ट्रीशीट खोलकर उनपर निगरानी शुरू कर दी है। अपराधी कैसा भी हो अब पुलिस की निगाह से बच नही पायेगा। कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली व उनकी टीम ने अपराधियों के खिलाफ योजना बनाकर तैयार की है। थाना प्रभारी जहांगीर अली ने कहा है कि पिरान कलियर एक धार्मिक स्थल होने से यहां अपराधिक मामलो मे लिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नही जायेगा। और उसके विरुद्ध सख्त से सख्त करवाई अमल मे लाई जाएगी।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान