जिला पंचायत हरिद्वार मे बसपा का बोर्ड बनना निश्चित है, भाजपा कांग्रेस नही है वजूद मे, नरेश गौतम प्रदेश प्रभारी बसपा,भारापुर सीट पर बसपा प्रत्याशी प्रधान इस्लाम के द्वारा मीटिंग मे उमड़ा जन शैलाब,अन्य प्रत्याशी नही है टक्कर मे
![]()
पंचायत चुनाव संग्राम: जैसे-जैसे मतदान की तारीखें नजदीक आती जा रही हैैं वैसे ही चुनाव दंगल में लड़ रहे प्रत्याशियों ने अपने समर्थन के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और रात दिन वोटरों के सामने पेश होकर के वोट देने की अपील कर रहे हैं जिला पंचायत भारापुर सीट पर बसपा प्रत्याशी मोहम्मद इस्लाम के द्वारा भोरी गाँव मे एक मीटिंग का आयोजन किया गया है जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम,जी सी दिनकर,लोकसभा प्रभारी चंदरपाल,प्रदेश अध्यक्ष आदित्य ब्रजवाल ने भोरी गाँव मे मीटिंग बोलते हुए कहा की सर्व समाज के लोगो से अपील करता हु की जिला पंचायत भोरी सीट पर बसपा समर्थिक प्रत्याशी प्रधान मोहम्मद इस्लाम के चुनाव चिन्ह उगता सूरज पर वोट देकर भारी मतों से विजय बनाएं साथ हीं कहा है की इस जिला पंचायत चुनाव मे बसपा समर्थिक प्रत्याशियों का चुनावी रथ लगातार जीत की और बढ़ रहा है और जिले मे बसपा का अध्यक्ष बनना तय है और बसपा का बोर्ड बनने पर विकाश कार्य के लिए नई नई योजनाओं का लाभ यहां के लोगो के लिए दिलाये जायेगे । इसीलिए आप सर्व समाज के लोगो से अपील करता हु की अन्य पार्टियों के अनेक लोग आपका वोट मांगने आएंगे और आप लोगो को प्रलोभन भी देंगें लेकिन वह लोगो विकाश कार्ये तो दूर आपको पहचानेगें भी नही तो ऐसे लोगो को वोट देने का क्या फायदा इसीलिए आप सभी से लोगो से पुरजोर गुजारिश आपको प्रधान मोहम्मद इस्लाम को विजय बनाएं।
वही भारापुर जिला पंचायत से बसपा प्रतियाशी प्रधान इस्लाम ने लोगो से अपने चुनाव चिन्ह निशान उगता सूरज पर वोट देने की अपील की गई है। साथ हीं उन्होंने ने कहा है की मेरा एक ही संकल्प है की क्षेत्र में कोई भी किसी भी धर्म का व्यक्ति अपने आपको अकेला महसूस ना करें क्योंकि हर धर्म के लोगों के दुख सुख में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते आ रहा हु और आगे आप सभी लोगो के बिच मे रहकर विकाश कार्ये कराता रहुगा उन्होंने ने कहा है कि आने वाली 26 तारीख को सभी से अपील करता हूं कि मेरा चुनाव चिन्ह उगता सूरज पर मोहर लगाकर मुझे कामयाब बनाएं यह कामयाबी आपकी अपनी कामयाबी होगी और क्षेत्र की कामयाबी होगी गरीब मजलूम असहाय लोगों की अपनी कामयाबी होगी। मीटिंग मे मौजूद सभी धर्म के लोगों की भीड़ देखकर बसपा प्रदेश अध्यक्ष व बसपा प्रत्याशी प्रधान मोहम्मद इस्लाम गदगद नजर आये।

इस अवसर पर मीटिंग मे पहुचे मुख्य अतिथि बसपा प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम,जी सी दिनकर,बसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य ब्रजवाल,लोकसभा प्रभारी चंदरपाल,भारापुर जिला पंचायत बसपा प्रत्याशी प्रधान मोहम्मद इस्लाम,आजम अली आदि मौजूद रहे।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान