हज यात्रा 2024::चयनित हज आवेदक प्रथम किस्त 15-02-2024 तक करा सकते जमा, 9-02-2024 से बढ़ाकर 15-02-2024 निर्धारित की गयी तिथि,पढ़े खबर
![]()
हज यात्रा 2024::चयनित हज आवेदक प्रथम किस्त 15-02-2024 तक करा सकते जमा, 9-02-2024 से बढ़ाकर 15-02-2024 निर्धारित की गयी तिथि,पढ़े खबर
तहलका वन न्यूज ब्यूरो
पिरान कलियर । उत्तराखण्ड राज्य हज समिति के विशेष प्रयासों से हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई के सर्कुलर सं० 09 के पत्रांक-HC-20/16/2024/2290 दिनांक 09 फरवरी, 2024 के द्वारा हज-2024 हेतु प्रथम किस्त की धनराशि रूपये 81,800/- प्रति हज आवेदक जमा किये जाने की अन्तिम तिथि 09-02-2024 से बढ़ाकर दिनांक 15-02-2024 निर्धारित की गयी है। सभी चयनित हज आवेदक प्रथम किस्त की धनराशि हज कमेटी ऑफ इण्डिया की वेबसाईट https://hajcommittee.gov.in पर ऑन लाईन अथवा भारतीय स्टेट बैंक / युनियन बैंक ऑफ इण्डिया में दिनांक 15-02-2024 तक पे-इन-स्लिप के द्वारा जमा कराने के उपरान्त हज आवेदन फार्म की हार्ड कॉपी (आवेदक, नोमिनी तथा महरम के हस्ताक्षरयुक्त), डिक्लेरेशन, पासपोर्ट मूल रूप में, मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट जो हज कमेटी ऑफ इण्डिया की वेबसाईट पर उपलब्ध है, को मूल रूप में तथा कैंसिल चैक / बैंक पासबुक एवं पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति स्वःप्रमाणित, 03 फोटोग्राफ तथा पे-इन-स्लिप/ऑन लाईन रसीद को उत्तराखण्ड राज्य हज समिति, हज हाउस पिरान कलियर में दिनांक 19-02-2024 तक जमा कराना अनिवार्य है।


सनसनी::18 साल के युवक आंसू का बेरहमी से गला रेत हुआ मिला शव हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी
लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार