कलियर पुलिस की सक्रियता से कावड़िए के चेहरे पर लौटी मुस्कान,गुम हुई कावड़ को चंद घंटे में पुलिस ने किया तलाश कर की सुपुर्द
![]()
कलियर पुलिस की सक्रियता से कावड़िए के चेहरे पर लौटी मुस्कान,गुम हुई कावड़ को चंद
घंटे में पुलिस ने किया तलाश कर की सुपुर्द
प्रधान संपादक:-सत्तार अली
Tahalka1news, portal
सम्पर्क सूत्र:-9760333318
पिरान कलियर। कलियर थाना क्षेत्र में एक कांवड़िए की कावड़ कहीं गुम हो गई थी। जिसकी सूचना कावड़िए ने एकजिसकी सूचना कावड़ लेने 112 नंबर पर दी। सोचना के आधार पर कलियर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हु। गुम हुई कावड़ को चंद घंटों मे ही तलाश कर उसके सुपुर्द किया है। जैसे ही कावड़ उसें मिली तो उसकें चेहरे पर मुस्कुराहट लौट आई और वह अपनी कावड़ लेकर अपने गंतव्य की और रवाना हो गया।
कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि लामा सुनिल कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी बरौली धार थाना नदबई जिला भरतपुर राजस्थान हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की और लौट रहा था।जैसे ही कलियर स्थित होटल कैनल व्यू के पास पहुंचे तो यहां पर यह कांवडियां अपने साथियों के साथ विसराम करने लगे। तभी यहां से कुछ कावडिय़े अपनी-अपनी कावड़ उठाकर चलने लगे तो लामा सुनिल की कावड़ वहा नही मिली।कावड़ गुम देखकर कावडिय़े के होस उड़ गयें और उसनें कावड़ गुम होने की सूचना कलियर पुलिस को दी।सूचना पाकर चेतक 31 को मौकें पर भेजा गया और कावडिय़े की गुम हुई कावड़ को पुलिस ने चंद घंटों मे ढूंढकर कावडिय़े के सुपुर्द किया है।कावड़ मिलने के बाद कावडिय़े ने मित्र पुलिस का आभार व्यक्त किया है ।
पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष जहांगीर अली,हेड़ कांस्टेबल भीम दत्त शर्मा,जितेंद्र कुमार आदि सामिल रहें।

सनसनी::18 साल के युवक आंसू का बेरहमी से गला रेत हुआ मिला शव हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी
लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार