कावड़ यात्रा के मद्देनजर जोनल पुलिस अधिकारी प्रवेज खा ने ली एसपीओ की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
![]()
कावड़ यात्रा के मद्देनजर जोनल पुलिस अधिकारी प्रवेज खा ने ली एसपीओ की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
प्रधान संपादक:-सत्तार अली
Tahalka1news, portal
सम्पर्क सूत्र:-9760333318

पिरान कलियर । कावड़ यात्रा को लेकर जनपद के एसएसपी व जिला अधिकारी ने लगभग महीना भर से उसकी तैयारी के लिए रात दिन एक किए हुए थे।क्योंकि कावड़ यात्रा लगभग 2 सप्ताह तक चलने वाली बड़ी यात्रा होती है।और इसमें करोड़ों शिव भक्त हरिद्वार पहुंचते हैं।इसी की व्यवस्था करने के लिए लगभग एक माह से जनपद के आला अधिकारी जुटे हुए थे।और आलाअधिकारियों की व्यवस्था की ही बदौलत यह कावड़ यात्रा सफल होती है।

उसी के मद्देनजर जोनल पुलिस अधिकारी प्रवेज खा कलियर थाना क्षेत्र से एसपीओ की हज हाउस में एक बैठक ली बैठक के दौरान एसपीओ जवानों को दिशा निर्देश देते हुए कहां है कि इस कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।इसमेंं लाखों शिव भक्त शिवभक्त गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचेंगे इसीलिए अपनी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे और बाहर से आने वाले कांवड़ियों के साथ शालीनता के साथ के पेस आये साथ ही कहा है कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की हम सभी की जिम्मेदारी बनती है।इसीलिए अपनी अपनी ड्यूटी के प्रति सचेत रहे।कावड़ यात्रा के दौरान अपने अपने ड्यूटी पॉइंट पर सचेत रहने के साथ-साथ आने जाने वाले को भी कोई परेशानी ना हो। साथ ही साथ सभी एसपीओ जवानो ड्यूटी पॉइंट भी बताया गया है। किसी भी तरह की व्यवस्था में गड़बड़ी होने पर सुझाव भी मांगे हैं।

इस अवसर पर कलियर थाना प्रभारी जहाँगीर अली,ईमली खेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार, हेड कांस्टेबल जमशेद अली, एलआईयु अमित गिरी,हनीफ एसपीओ नाजिम त्यागी,इस्तेखर अली, आशिक अली,प्रवेज मलिक,कुर्बान अली,मुस्तफा त्यागी,फुरकान ठेकेदार, पूर्व प्रधान जोधराज,नदपाल, सुशील, पॉपिन, आदि सामिल रहे।

कार्रवाई:नशा तस्कर इनाम अली 07.88 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार
खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी